बंसल की छवि ठीक नहीं, खेर बना रहीं लोगों को मूर्ख : धवन

उम्मीदवार पवन बंसल की छवि ठीक नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 May 2019 09:26 PM (IST) Updated:Tue, 07 May 2019 09:26 PM (IST)
बंसल की छवि ठीक नहीं, खेर बना रहीं लोगों को मूर्ख : धवन
बंसल की छवि ठीक नहीं, खेर बना रहीं लोगों को मूर्ख : धवन

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : आप के उम्मीदवार एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि यह जनधारणा है कि रेलगेट के मामले के बाद से कांग्रेस के उम्मीदवार पवन बंसल की छवि ठीक नहीं है। बंसल उनके अच्छे दोस्त हैं। वे कोई भी घोषणापत्र जारी नहीं करेंगे, क्योंकि इसका फायदा नहीं है। बंसल 15 साल शहर के सांसद रहे और उन्होंने हर चुनाव से पहले घोषणा पत्र जारी किया, लेकिन कोई काम नहीं किया, जिस कारण पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा से किरण खेर जीती। खेर ने भी 60 वायदे करते हुए घोषणा पत्र जारी किया, लेकिन एक भी वायदा पूरा नहीं किया। ऐसे में अगर वह चुनाव जीतते हैं, तो दिल्ली मॉडल पर स्वास्थ्य, शिक्षा और मूलभूत सुविधाएं बेहतर करने के लिए काम किया जाएगा। उन्होंने कॉलोनी, गांवों और सेक्टरों के बाजारों में डोर-टू-डोर कैंपेन पूरा कर लिया है। हैरानी की बात है एक दम से किस तरह हो रहा है हृदय परिवर्तन

धवन ने कहा कि जो नेता अपना दल छोड़कर दूसरे में जा रहे हैं, यह सोचने की बात है कि एकदम से किस तरह से हृदय परिवर्तन हो गया। आरोप लगाया कि उन्हें पता लगा है कि दूसरे दलों में जाने वाले नेताओं को पैसे दिए जा रहे हैं। अगली सरकार गठबंधन की बनेगी और उसमें आप की अहम भूमिका रहेगी। डंपिग ग्राउंड में कचरे का पहाड़ बनने के मामले में धवन ने कहा कि नार्वे में हालैंड से कचरा प्रोसेस करने के लिए आयात किया जाता है। ऐसी प्रक्रिया यहां पर भी लागू करके कचरे से बिजली और खाद बनाई जा सकती है। किरण खेर ने सेक्टर-17 के व्यापारियों को मूर्ख कहा है, जबकि हकीकत यह है कि वे खुद लोगों को मूर्ख बना रही हैं। केजरीवाल आएंगे रोड शो करने

आप के संयोजक प्रेम गर्ग ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविद केजरीवाल शहर में रोड शो करने के लिए आएंगे। गुलपनाग से भी धवन के लिए प्रचार करने के लिए संपर्क किया जा रहा है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी