भूंदड़ को धार्मिक सजा, तीन दिन करनी होगी लंगर की सेवा

-तख्त श्री दमादमा साहिब में पांच प्यारों के सामने पेश होकर मांगी माफी -बादल को बताया था 'बाद

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 11:22 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 11:22 PM (IST)
भूंदड़ को धार्मिक सजा, तीन दिन करनी होगी लंगर की सेवा
भूंदड़ को धार्मिक सजा, तीन दिन करनी होगी लंगर की सेवा

-तख्त श्री दमादमा साहिब में पांच प्यारों के सामने पेश होकर मांगी माफी

-बादल को बताया था 'बादशाह दरवेश', तख्त ने दिया था पेश होने का हुक्म

----

जागरण संवाददाता, तलवंडी साबो बठिंडा: पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को 'बादशाह दरवेश' बताने वाले शिरोमणि अकाली दल के राज्यसभा सदस्य बलविंदर सिंह भूंदड़ ने तख्त श्री दमदमा साहिब में पेश होकर माफी मांग ली है। इसके बाद पांच प्यारों ने उनको धार्मिक सजा लगाई। इसके तहत उन्हें तीन दिन तख्त श्री दमदमा साहिब पहुंच कर लंगर की सेवा करनी होगी। इसके अलावा उन्हें कीर्तन श्रवण, 1100 रुपये की कड़ाह प्रसाद की सेवा व जपजी साहिब का पाठ करने की धार्मिक सेवा भी करनी होगी।

गौरतलब है कि फाजिल्का के अबोहर में शिरोमणि अकाली दल की पोल-खोल रैली के दौरान उन्होंने बादल को 'बादशाह दरवेश' कहा था, जबकि यह शब्द श्री गरु गोबिंद सिंह के लिए ही इस्तेमाल किए जाते हैं। इसका सिख संगठनों ने काफी विरोध किया था। इसे देखते हुए तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार सिंह साहब ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने भूंदड़ को स्पष्टीकरण देने के लिए तख्त पर पेश होने का हुक्म दिया था। बुधवार शाम को भूंदड़ पांच प्यारों के समक्ष पेश हुए और अनजाने में हुई गलती के लिए माफी मांगी।

chat bot
आपका साथी