बादल साहब, हमारी हेरोइन आपके हीरो को खराब नहीं कर रही : करजई

ह‍ामिद करजई ने कहा कि भारत में उनके देश से ड्रग की तस्‍करी नहीं हो रही है। उन्‍होंने प्रकाश सिंह बादल को जवाब दिया कि बादल साहब हमारी हेरोइन आप‍के जवानों को खराब नहीं कर रही।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 10:38 AM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 10:40 AM (IST)
बादल साहब, हमारी हेरोइन आपके हीरो को खराब नहीं कर रही : करजई
बादल साहब, हमारी हेरोइन आपके हीरो को खराब नहीं कर रही : करजई

चंडीगढ़, [इन्द्रप्रीत सिंह]। अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई का कहना है कि उनके देश से भारत खासकर पंजाब में ड्रग की तस्‍करी नहीं होती। अफगानिस्‍तान तो अनार के लिए मशहूर है। उन्‍होंने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के उलाहने का जवाब देते हुए कहा, बादल साहब हमारी हेरोइन आप के हीरो को खराब नहीं कर रही है।

दरअसल बादल जब मुख्यमंत्री थे तब एक कार्यक्रम में करजई पंजाब आए थे। उस समय बादल ने कहा था-करजई साहब, आपकी हेरोइन (ड्रग्स) हमारे हीरो (जवानों को) को खराब कर रही है। दैनिक जागरण से विशेष बातचीत में बुधवार को यहां करजई ने खुलासा ने किया कि तब उनकी समझ में यह बात नहीं आई थी। वह समझे थे कि अफगानिस्तान की हीरोइनों की बात हो रही है।

दैनिक जागरण से खास बातचीत, कहा- ड्रग्स तस्करी में अफगानिस्तान की कोई भूमिका नहीं

हामिद करजई पंजाब किसान आयोग के चेयरमैन अजयवीर जाखड़ के विशेष निमंत्रण पर पंजाब आए हैैं। वह लुधियाना के पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में वीरवार से शुरू हो रहे किसान मेले में शामिल होंगे। पहली बार किसी देश का पूर्व राष्ट्रपति किसान मेले में शामिल हो रहा है।

पंजाब में अफगानिस्तान से पाकिस्तान के रास्ते आने वाली ड्रग्स के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने इस बात से इन्कार किया कि अफगानिस्तान ड्रग्स को बढ़ावा देता है। उन्होने दलील दी कि यदि ऐसा होता तो हम अमीर मुल्कों में शुमार होते। यूएन रिपोट्र्स के अनुसार पूरी दुनिया में 60 बिलियन डॉलर का ड्रग्स का धंधा है, जबकि अफगानिस्तान की तो कुल जीडीपी ही महज तीन बिलियन डॉलर की है।

यह भी पढ़ें: हरसिमरत कौर बोलींं- सिद्धू पाक का एजेंंट और कठपुतली, उसकी धुन पर नाच रहा

करजई ने कहा, हमारी प्रति व्यक्ति आमदनी नहीं बढ़ रही है। असल में मुझे उस समय बादल साहब की बात समझ में नहीं आई थी, नहीं तो मैं उन्हें तभी यह जवाब दे देता। अफगानिस्तान तो अपने कंधारी अनारों, बादामों के लिए जाना जाता है, लेकिन युद्ध के बाद से हमारी खेती बर्बाद हो गई है। भूजल स्‍तर गिर गया है।

भारत-ईरान-अफगान रूट में पाकिस्तान भी शामिल हो

करजई भारत-ईरान-अफगान के रूट में पाकिस्तान को शामिल करने की वकालत की है। उन्होंने कहा कि आखिर पाकिस्तान कब तक युद्धों जैसे हालात बनाकर शांति और समृद्धि के दौर से दूर रहेगा। चाबहार पोर्ट बेहद महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है और भारत को इस ओर बढ़ना चाहिए ताकि हम इस रास्ते को ट्रेड के लिए बढ़ा सकें। मेरी सरकार ने इस तरफ काफी काम किया था।

यह भी पढ़ें: पीयू के गार्डन में माली कर रहा था गंदी हरकत, शर्मिंदगी में पड़ी छात्रा किसी तरह भागकर बची

ईरान पर अमेरिकी पाबंदी का विरोध

अमेरिका द्वारा ईरान पर लगाई गई पाबंदियों का हामिद करजई ने खुलकर विरोध किया। उन्होंने कहा कि अमेरिका इस मामले में धक्केशाही कर रहा है।

इमरान खान से हैैं काफी उम्मीदें

पाकिस्तान में इमरान खान से अफगानिस्तान के लोगों को उम्मीदों के सवाल पर करजई ने कहा, मैं उनके लिए अच्‍छी कामना करता हूं। वह दूरदृष्टि रखने वाले नेता हैं। इमरान से काफी उम्मीदें हैैं। उम्‍मीद है कि पाकिस्तान के लोगों के साथ जो वादे किए हैं वह पूरे करें। उन्हें विकास और समृद्धि के नए प्रिज्म में पाकिस्तान का भविष्य देखने की जरूरत है। इससे भारत और अफगानिस्तान जैसे पड़ोसी देशों के साथ संबंध भी मधुर होंगे।

यह भी पढ़ें: रोहतक में पंचायत का फरमान, मुस्लिम न दाढ़ी रखेंगे और न नमाज पढ़ेंगे

भारतीय हथियारों की अफगानिस्तान को जरूरत

हामिद करजई ने कहा कि भारत और अफगानिस्तान के बीच सैन्य अभ्यास का लंबा इतिहास है। भारत के पास सैन्य प्रशिक्षण के उम्दा संस्थान हैं। भारत कई तरह के हथियार बनाने में भी सक्षम है। अफगानिस्तान को इन हथियारों की जरूरत है।

ट्वॉय ट्रेन से शिमला जाने की इच्छा

करजई ने कहा कि वह ट्वॉय ट्रेन से वीरवार को कालका से शिमला जाना चाहते हैं। वह सालों बाद चंडीगढ़ आए हैं। यहां की स्वच्छता, हरियाली उन्हें बहुत अच्छी लगी है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी