बादल ने किया पंथ के नाम पर लोगों को गुमराह : धर्मसोत

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने 60 साल तक पंथ के नाम पर, गुरु के नाम पर राजनीति कर लोगों को गुमराह किया है। अब ऐसा नहीं होगा। पंजाब के वन एवं पर्यावरण मंत्री साधू सिंह धर्मसोत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गुरु की बेअदबी भी बादल सरकार ने ही की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Sep 2018 08:52 PM (IST) Updated:Tue, 04 Sep 2018 08:52 PM (IST)
बादल ने किया पंथ के नाम पर लोगों को गुमराह : धर्मसोत
बादल ने किया पंथ के नाम पर लोगों को गुमराह : धर्मसोत

जागरण संवाददाता, मोहाली : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने 60 साल तक पंथ के नाम पर, गुरु के नाम पर राजनीति कर लोगों को गुमराह किया है। अब ऐसा नहीं होगा। पंजाब के वन एवं पर्यावरण मंत्री साधू सिंह धर्मसोत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गुरु की बेअदबी भी बादल सरकार ने ही की है। अब गावों में तो अकालियों को लोग घुसने नहीं देंगे। साधू सिंह जिला परिषद व ब्लॉक समीति चुनाव को लेकर काग्रेस उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा करने के लिए पहुचे थे। सिंह ने कहा कि पार्टी हाईकमान ने रोपड़ व मोहाली जिले की जिम्मेदारी उन्हे सौंपी है। टिकट आवंटन में किसी तरह का कोई मतभेद नहीं किया जाएगा। हर कोई टिकट का चाहवान है, लेकिन जिसको भी टिकट मिलेगा, हर पार्टी वर्कर उसके साथ खड़ा होगा। पार्टी के मंत्रियों विधायकों को अपने-अपने हलकों में हर किसी उम्मीदवार व वर्कर का पता है, जो पिछले दस साल से पार्टी के साथ खड़ा है। सवाल के जवाब में कहा कि चुनाव में उतारने के लिए अकालियों को उम्मीदवार नहीं मिल रहे, क्योंकि अकालियों ने गुरु की बेअदबी की है। अब वे जो मर्जी दावे करें, लेकिन सच्चाई सामने आ गई है। इस दौरान पंजाब के पशु पालन मंत्री व जिला काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलबीर सिंह सिद्धू, डेराबस्सी से दीपइदर सिंह ढिल्लों के अलावा कई काग्रेसी नेता मौजूद रहे। काग्रेसी नेताओं ने कहा कि जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनाव में जीत काग्रेस की होगी। हर पार्टी वर्कर मिल जुलकर काम कर रहा है।

chat bot
आपका साथी