सब इंस्पेक्टर से मारपीट के मामले में ऑर्मी इंस्टीट्यूट संचालक और साले को मिली जमानत

सेक्टर-34 में आर्मी इंस्टीट्यूट संचालक रंजीत रंजन झा और उनके साले दिलकुश झा को शनिवार जिला अदालत से जमानत मिल गई है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 14 Apr 2019 01:03 PM (IST) Updated:Sun, 14 Apr 2019 01:03 PM (IST)
सब इंस्पेक्टर से मारपीट के मामले में ऑर्मी इंस्टीट्यूट संचालक और साले को मिली जमानत
सब इंस्पेक्टर से मारपीट के मामले में ऑर्मी इंस्टीट्यूट संचालक और साले को मिली जमानत

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। सेक्टर-34 में आर्मी इंस्टीट्यूट संचालक रंजीत रंजन झा और उनके साले दिलकुश झा को शनिवार जिला अदालत से जमानत मिल गई है। ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर रंजीत सिंह ने रंजीत झा, उनकी पत्नी और उनके साले दिलकुश झा पर सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने और मारपीट करने का आरोप लगाया था। इसके बाद सेक्टर-34 थाना पुलिस ने तीनों के खिलाफ धारा 353 व 332 के तहत केस दर्ज रंजीत और दिलकुश को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि, रंजीत की पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है।

बड़ा सवाल: पुलिस की कार्रवाई सही या वायरल वीडियो झूठा?

इंस्टीट्यूट संचालक रंजीत रंजन झा के खिलाफ सेक्टर-34 थाना पुलिस ने सब इंस्पेक्टर रंजीत सिंह से मारपीट करने और सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया। जबकि, वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सब इंस्पेक्टर रंजीत सिंह इंस्टीट्यूट संचालक रंजीत रंजन झा को थप्पड़ और पैर से मार रहे थे। अब सवाल यह खड़ा होता है कि पुलिस की कार्रवाई सही है या मामले में वायरल वीडियो झूठा है? सब इंस्पेक्टर रंजीत सिंह का कहना है कि पहले उसके साथ मारपीट करने का वीडियो किसी के सामने नहीं आया।

chat bot
आपका साथी