शराब की Home Delivery पर अमृता ने कैप्टन को किया ट्वीट, लिखा- बढ़ेंगे घरेलू हिंसा के मामले

शराब की होम डिलीवरी के फैसले के खिलाफ अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की पत्नी अमृता वड़िंग ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को लिखा। कहा कि इससे घरेलूू हिंसा के मामले बढ़ेंगे।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Sat, 09 May 2020 01:39 PM (IST) Updated:Sat, 09 May 2020 01:39 PM (IST)
शराब की Home Delivery पर अमृता ने कैप्टन को किया ट्वीट, लिखा-  बढ़ेंगे घरेलू हिंसा के मामले
शराब की Home Delivery पर अमृता ने कैप्टन को किया ट्वीट, लिखा- बढ़ेंगे घरेलू हिंसा के मामले

जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब सरकार द्वारा शराब की होम डिलीवरी के खिलाफ कांग्रेस विधायक अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की पत्नी अमृता वड़िंग ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को ट्वीट किया है। अमृता नेे शराब की होम डिलीवरी पर आपत्ति जताई। कहा कि इससे घरेलू हिंसा के मामले बढ़ेंगे। अमृता के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए पति अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने समर्थन दिया है। वहीं, अन्य लोगों ने इस पर मिलीजुली प्रतिक्रिया व्यक्त की है। 

अमृता वड़िंग ने शराब की होम डिलीवरी पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि इससे घरेलू हिंसा बढ़ेगी, इसलिए मुख्यमंत्री को अपने फैसले पर पुन: विचार करना चाहिए। अमृता के पति विधायक अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने भी री-ट्वीट करके इस मांग का समर्थन किया है। वह मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार भी हैं। ऐसे में अपनी पत्नी की मांग का समर्थन स्पष्ट संकेत देता है कि वह सरकार के होम डिलीवरी के हक में नहीं हैं।

Respected @capt_amarinder ji,

It is my humble request to kindly reconsider your decision to start Home Delivery of alcohol in Punjab.

This will also lead to increase in domestic violence.

Previous @Akali_Dal_ Govt has already destroyed families with alcohol & drug abuse.

— Amrita Warring (@AmritaWarring) May 8, 2020

वडिंग कहते हैं कि मेरी पत्नी ने एक महिला होने के नाते अपनी आशंका को बेबाक तरीके से रखा है। मैं भी इस बात का समर्थन करता हूं। शराब के ठेके खुलें, निश्चित रूप से सरकार की कमाई का यह एक बड़ा स्रोत है, लेकिन अगर इसकी सप्लाई घर बैठे-बैठे मिलने लगेगी तो इसके कई नकारात्मक असर भविष्य में देखने को मिल सकते हैं। बता दें कि दो दिन पूर्व सरकार ने शराब के ठेके खोलने के साथ-साथ शराब की होम डिलीवरी करने की भी छूट दी थी।

यह भी पढ़ें: US President की सुरक्षा में इस्तेमाल होने वाले हथियारों सहित मोस्टवांटेड बिल्ला गिरफ्तार 

यह भी पढ़ें: Lockdown में कारगर गरीब कल्याण अन्न योजना, अब तक 154 करोड़ रुपये का राशन बांटा 

यह भी पढ़ें : न शहनाई, न हलवाई; 320 रुपये में शादी करवाई, रणबीर की हुईं हरदीप

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में वर्षों पुरानी लाखों पेटी शराब गायब, हाई पावर SIT करेगी शराब घोटाले की जांच

chat bot
आपका साथी