फेस्टिवल सीजन में यात्रियों को रेलवे का तोहफा, इन शहरों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन Chandigarh News

अकसर त्योहार नजदीक आते ही उत्तर प्रदेश और बिहार को जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। इसी के मद्देनजर दो स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Sun, 29 Sep 2019 12:47 PM (IST) Updated:Sun, 29 Sep 2019 12:47 PM (IST)
फेस्टिवल सीजन में यात्रियों को रेलवे का तोहफा, इन शहरों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन Chandigarh News
फेस्टिवल सीजन में यात्रियों को रेलवे का तोहफा, इन शहरों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन Chandigarh News

चंडीगढ़ [विशाल पाठक]।  फेस्टिवल सीजन में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए अंबाला डिविजन ने चंडीगढ़ से दो स्पेशल ट्रेन शुरू करने का फैसला लिया है। यह ट्रेन दिवाली तक चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से संचालित की जाएंगी। अकसर त्योहार नजदीक आते ही ट्रेन में उत्तर प्रदेश और बिहार को जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। इसको लेकर अंबाला डिविजन की ओर से दोनों स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है। एक ट्रेन चंडीगढ़ से गाेरखपुर के लिए संचालित की जाएगी। जबकि दूसरी ट्रेन नंगल डैम से चंडीगढ़ से होते हुए लखनऊ के लिए चलाई जाएगी।

अंबाला मंडल से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर-04924/04923 चंडीगढ़ से गोरखपुर के लिए संचालित की जाएगी। जोकि 3 अक्टूबर से 1 नवंबर तक संचालित की जाएगी। यह ट्रेन हफ्ते में एक दिन चंडीगढ़ से चलाई जाएगी। यह ट्रेन वीरवार को चंडीगढ़ से जाएगी। जबकि गोरखपुर से यह ट्रेन शुक्रवार को चलेगी। यह ट्रेन 21 कोच की है। यह ट्रेन चंडीगढ़ से चलकर अंबाला, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती होते गाेरखपुर जाएगी।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी