..हमेशा स्क्रिप्ट को दी अहमियत

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा रविवार को चंडीगढ़ सेक्टर-10 की नव्य कल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Nov 2018 10:29 PM (IST) Updated:Sun, 25 Nov 2018 10:29 PM (IST)
..हमेशा स्क्रिप्ट को दी अहमियत
..हमेशा स्क्रिप्ट को दी अहमियत

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा रविवार को चंडीगढ़ सेक्टर-10 की नव्य कलेक्शन शॉप पर पहुंचीं। टिस्का चोपड़ा यहां पर प्रमोशन के लिए आई। मौके पर टिस्का ने अपने घर के लिए कुछ डिजाइनिंग इंटीरियर भी खरीदे। टिस्का चोपड़ा ने जागरण संवाददाता को बताया कि उन्होंने छोटे पर्दे से शुरुआत की थी। लेकिन बार-बार एक ही तरह का किरदार करके उब चुकी थी। जिसके बाद उन्होंने फिल्मों मे जाने का फैसला लिया। वहां बहुत किरदार निभाने मे मजा आया, जिसके बाद छोटा पर्दा हमेशा के लिए छोड़ दिया। तारे जमीन पर के बाद रास्ते हुए आसान

टिस्का चोपड़ा ने बताया कि जब उन्हें तारे जमीन पर फिल्म का ऑफर हुआ, तो उन्हें बहुत खुशी हुई, लेकिन ज्यादा खुशी स्क्रिप्ट पढ़कर हुई। मेरा रोल फिल्म मे छोटा था। लेकिन बावजूद इसके मेरा किरदार पूरे देश मे सराहा गया, जिससे लोगों मे उनकी छवि बेहतर हुई। जिसके बाद काम करने में और भी मजा आने लगा। मैंने हर किरदार को जीने की कोशिश की हैं। हमेशा स्टोरी को दी अहमियत

मैंने उन्होंने हमेशा अच्छी स्टोरी को पहल दी है। फिल्म-फीचर हो या शॉर्ट, हमेशा स्टोरी हर किरदार को बेहतर बनाने के लिए अहमियत रखती है। इसलिए हमेशा स्टोरी पर ज्यादा ध्यान देती हूं। नए हीरो के साथ काम करना चाहती हूं

टिस्का ने कहा कि मुझे हमेशा से ऐसे कलाकार पसंद हैं, जो हमेशा अपने किरदार पर ज्यादा काम करते हैं। हमेशा अपने आपको नए किरदार मे रखना चाहती हूं, इसलिए तापसी पन्नू, आयुषमान खुराना, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी जैसे लोगों के साथ काम करना चाहती हूं। जो थोड़े ही समय मे अपने बेहतर किरदारों के लिए जाने जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी