अच्छी फिल्म बनाने के लिए सब टाइटल जरूरी

फिल्म विश्वसनीय मानक तक पहुंचने के काबिल हो जाती है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Jan 2019 09:16 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jan 2019 09:16 PM (IST)
अच्छी फिल्म बनाने के लिए सब टाइटल जरूरी
अच्छी फिल्म बनाने के लिए सब टाइटल जरूरी

जागरण संवाददाता, मोहाली : एक अच्छी फिल्म के लिए सब टाइटल होना बेहद जरूरी होता है, क्योंकि इसके साथ एक फिल्म विश्वसनीय मानक तक पहुंचने के काबिल हो जाती है। यह विचार मशहूर बॉलीवुड एवं टीवी अभिनेता विक्रम गोखले ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घडुंआ में चल रहे 9वें राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म मेले से पहले आयोजित एक टॉक के दौरान विद्यार्थियों से व्यक्त किए। गोखले ने कहा कि अदाकार की अपनी जुबान होती है और वह भाषा से मुक्त होती है। अगर विज्ञान पर आधारित फिल्में क्षेत्रीय भाषाओं में बनाई जाए, तो हर आदमी इसे समझ पाएगा और फिल्म बनाने का मकसद भी पूरा होगा। संस्थान में फिल्म मेले से पहले एक विशेष पैनल डिस्कशन रखी गई थी, जिसमें राष्ट्रीय मीडिया एवं फिल्मी कलाकारों तथा एक्सप‌र्ट्स की तरफ से शिरकत की गई। 400 प्रतिभागियों में होगा राष्ट्रीय मुकाबला

पैनल डिस्कशन के दौरान सीनियर विज्ञान कम्यूनिकेटर डॉ. सुरजीत ¨सह दाबस ने कहा कि शब्द तो वही होते हैं, परंतु बात कहने का तरीका ही अलग तथा प्रभावशाली होना चाहिए। डिस्कवरी चैनल के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट पंकज सक्सेना ने कहा कि दस्तावेजी फिल्में रोचक होनी चाहिए। विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी के सीड विभाग से साइंटिस्ट रश्मि शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी अपनी विज्ञान पढ़ाई को लिखित तथा रचनात्मक रूप देकर एक कहानी बनाए। संबंधित विभाग की तरफ से एक राष्ट्रीय मुकाबला भी करवाया जा रहा है, जिसके लिए अब तक 400 से ज्यादा एप्लीकेशंस आ चुकी हैं। विज्ञान आधारित फिल्म बनाने के लिए प्रतिभा झोंकेंगे 30 लोग

यूनिवर्सिटी के अधिकारी ने बताया कि विद्यार्थियों की तरफ से मेले में विज्ञान आधारित फिल्म तैयार की जाएंगी, जिसके लिए उनको विषय दिया गया है पागलपन। इस मुकाबले में यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी विश्वास सराफ समेत देशभर से 30 फिल्म मेकर्स हिस्सा लेंगे। 5 दिन मेले में अलग-अलग राज्यों, संस्थाओं तथा फिल्म निर्माताओं की तरफ से भेजी गई 77 फिल्में, यूके, नीदरलैंड, स्वीडन से आई 16 फिल्मों की स्क्री¨नग की जाएगी, जिनका मकसद समाज में वैज्ञानिक चेतना लेकर आना होगा। अच्छी फिल्म बनाने वाले को 15 लाख तक की राशि इनाम दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी