एम्यूजमेंट/थीम पार्क घोटाले मामले में अजय चंद्रा के प्रोडक्शन वांरट जारी

13 साल पुराने थीम पार्क घोटाले मामले में सीबीआइ की क्लो•ार रिपोर्ट खारिज।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Feb 2020 10:42 PM (IST) Updated:Thu, 13 Feb 2020 10:42 PM (IST)
एम्यूजमेंट/थीम पार्क घोटाले मामले में अजय चंद्रा के प्रोडक्शन वांरट जारी
एम्यूजमेंट/थीम पार्क घोटाले मामले में अजय चंद्रा के प्रोडक्शन वांरट जारी

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : सारंगपुर में 73.65 एकड़ जमीन पर बनने वाले एम्यूजमेंट/थीम पार्क से जुड़े घोटाले मामले में वीरवार को सीबीआइ की स्पेशल अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान मामले में आरोपित तत्कालीन एडवाइजर ललित कुमार, गृह सचिव कृष्ण मोहन शर्मा, यूटी टूरिज्म डायरेक्टर विवेक अत्रे अदालत में पेश हुए। लेकिन यूनिटेक लिमिटेड के डायरेक्टर अजय चंद्रा अदालत में पेश नहीं हुए। इस पर अदालत जेल अथॉरिटी को चंद्रा के प्रोडक्शन वारंट जारी कर अगली सुनवाई 17 फरवरी को पेश करने के लिए बोला है। साइट्स का प्रपोजल हुआ था जारी

मार्च 2006 में तत्कालीन यूटी टूरिज्म के डायरेक्टर विवेक अत्रे ने चंडीगढ़ के सारंगपुर में मल्टीमीडिया कम फिल्म सिटी और थीम पार्क (एम्यूजमेंट पार्क) के लिए साइट्स का प्रपोजल जारी किया था। यह थीम पार्क लॉस एंजिल्स के यूनिवर्सल स्टूडियो, सिगापुर के सेंटोसा आइसलैंड और मलेशिया के थीम पार्क की तर्ज पर बनाया जाना था। नियमों के अनुसार जिस भी कंपनी को इसका टेंडर दिया जाता, उसे इसे बनाकर चंडीगढ़ प्रशासन 33 साल के लिए लीज पर देती। कंपनी को लीज के तौर पर प्रशासन को सालाना 5.50 करोड़ रुपये देने थे। 13 कंपनियों ने किया था आवेदन

इसके लिए 13 कंपनियों ने आवेदन किया था। उक्त आरोपितों पर नियमों के विपरीत जाकर यूनिटेक लिमिटेड को प्रस्तावित एम्यूजमेंट थीम पार्क की 33 साल के लिए लीज देने का आरोप था। जबकि जिस आधार पर यूनिटेक को कांट्रेक्ट दिया गया था, उसी आधार पर पहले डीएलएफ कंपनी को इसके लिए अयोग्य करार दिया गया था। इसके बाद चारों के खिलाफ चार अक्टूबर, 2010 को मामला दर्ज किया गया था।

chat bot
आपका साथी