एक्टर की खुराक कैमरा ही है

माहौल मिल जाए तो वो दोबारा पूरी जान से उस तरफ लौटने की कोशिश करेगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 09:14 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 09:14 PM (IST)
एक्टर की खुराक कैमरा ही है
एक्टर की खुराक कैमरा ही है

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : एक एक्टर की खुराक कैमरा होती है, चाहे वो काम न भी करे, उसे वो माहौल मिल जाए तो वो दोबारा पूरी जान से उस तरफ लौटने की कोशिश करेगा। ऐसे में मेरा बयान आज भी वही है कि सतीश कौल को केवल कैमरा और सेट ही ठीक कर सकता है। मैं चाहता हूं कि वह किसी फिल्म के सेट में आए, जिसकी मैं भी कोशिश कर चुका हूं। अगर ऐसा होता है तो यकीनन वो दोबारा हमें स्वस्थ हालत में मिलेंगे। एक्टर योगराज ¨सह ने कुछ इन्हीं शब्दों में इन दिनों गंभीर बीमारी से गुजर रहे एक्टर सतीश कौल पर बात की। सोमवार को योगराज प्रेस क्लब-27 में फिल्म साडी मर्जी पर बात करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री पर भी बात की। उन्होंने कहा कि इन दिनों कॉन्सेप्ट बहुत दिलचस्प आ रहे हैं। इसी फिल्म में मैं एक ऐसा किरदार कर रहा हूं, जिसकी बीवी हरियाणा से है। ऐसे में दोनों ही राज्यों के रंग देखने को मिलेंगे। इसे हमारे देश के लोगों के विभिन्नता होने के बावजूद एकता का पता चलता है। योगराज के साथ कॉन्फ्रेंस में उनकी पत्नी नीना बुंदेल और एक्टर अनिरुद्ध ललित भी शामिल हुए। अपनी पत्नी के साथ स्क्रीन शेयर करना बहुत अच्छा रहा

योगराज ने कहा कि फिल्म में नीना के साथ काम करके बहुत मजा आया। ये एक तरह से फेमिली टाइम लगा। जहां सारा परिवार एक क्रिएटिव प्रोसेस में व्यस्त रहा। फिल्म में हम रिश्तों से जुड़ा काफी कुछ सीख सकते हैं। जहां हमें एक-दूसरे की भावनाओं और इच्छाओं का ध्यान रखना चाहिए। नीना के साथ काम करते हुए काफी मजा आया। हमारा रिश्ता और भी गहरा हुआ।

chat bot
आपका साथी