Punjab CoronaVirus News: वित्त मंत्री मनप्रीत बादल पॉजिटिव, सूबे में एक्टिव केस 10 हजार पार, लुधियाना व पटियाला में नाइट कर्फ्यू

CoronaVirus पंजाब में कोरोना वायरस की मार तेज हो गई है। राज्‍य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्‍या 10 हजार के पार पहुंच गया है। राज्‍य के लुधियाना और पटियाला में आज से नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Fri, 12 Mar 2021 08:44 AM (IST) Updated:Fri, 12 Mar 2021 09:14 AM (IST)
Punjab CoronaVirus News: वित्त मंत्री मनप्रीत बादल पॉजिटिव, सूबे में एक्टिव केस 10 हजार पार, लुधियाना व पटियाला में नाइट कर्फ्यू
पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल। (फाइल फोटो)

जालंधर/चंडीगढ़, जेएनएन। CoronaVirus: पंजाब में कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार बड़ा होता जा रहा है और कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्‍या बढ़ रही है। शुक्रवार सुबह पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की कोरोना वायरस सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। मनप्रीत बादल ने लिखा कि उनकी कोरोना सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और वह अगले कुछ दिन आइसोलेशन में रहेंगे। 

राज्य में कोरोना वायरस (CoronaVirus) के सक्रिय मामलों का आंकड़ा 10 हजार के पार पहुंच गया है। इसी बीच राज्य के दो और जिलों लुधियाना व पटियाला में भी आज रात से नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगा दिया गया है। दोनों शहरों में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कफ्यू रहेगा। इससे पहले जालंधर, होशियारपुर, कपूरथला और नवांशहर में नाइट कर्फ्यू लगाया गया था।

पंजाब में 24 घंटे में 1309 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में सक्रिय मामले 10069 हो गए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 1348 मामले नवांशहर में हैं। जालंधर में 1331 और एसएएस नगर (मोहाली) में यह संख्या 1156 पहुंच गई है। इसके अलावा होशियारपुर में 952, लुधियाना में 915 और पटियाला में 907 लोग कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हैं। राज्यभर में 182 मरीजों को आक्सीजन व 20 गंभीर मरीजों को वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।

सेहत विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में जालंधर में सबसे ज्यादा 191 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई, जबकि कपूरथला में 180, लुधियाना में 152, मोहाली में 149, नवांशहर में 141, पटियाला में 110 और अमृतसर में 97 नए मामले सामने आए। 24 घंटे के दौरान 620 लोगों ने कोरोना को मात भी दी।

होशियारपुर में कोरोना से आठ लोगों की मौत

24 घंटे के दौरान 18 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई। इनमें सबसे ज्यादा आठ मौतें होशियारपुर में हुईं। जबकि जालंधर में पांच, अमृतसर व लुधियाना में दो-दो और पटियाला में एक मरीज ने दम तोड़ दिया। पंजाब में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 5996 हो गया है। इनमें से सबसे ज्यादा 1046 लोगों की मौत लुधियाना में हुई है जबकि जालंधर में 749, अमृतसर में 612 और पटियाला में 526 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गवां चुके हैं।

यह भी पढ़ें: पंजाब में नए टैक्‍स की मार, पुराने वाहनों पर सरकार वसूलेगी ग्रीन टैक्स, विधानसभा में बिल पास


यह भी पढ़ें: विधानसभा परिसर में SAD विधायकों की हरियाणा के सीएम काे घेरने की को‍शिश, सुरक्षा घेरे में निकल गए मनोहर


यह भी पढ़ें: मिलिये हिसार की M.com पास सुनीता से, नई सोच से बनी प्रेरणा, कोरोना संकट में नए आइडिया से किया कमाल

हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी