कोरोना ने ली 20 की जान, ट्राईसिटी में मिले 2294 नए केस

कोरोना से अब मौत ज्यादा होने लगी है। मंगलवार को शहर में छह लोगों की कोरोना से मौत हो गई। जबकि 837 नए कोरोना के मामले सामने आए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Apr 2021 10:31 PM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 10:31 PM (IST)
कोरोना ने ली 20 की जान, ट्राईसिटी में मिले 2294 नए केस
कोरोना ने ली 20 की जान, ट्राईसिटी में मिले 2294 नए केस

जासं, चंडीगढ़ :कोरोना से अब मौत ज्यादा होने लगी है। मंगलवार को शहर में छह लोगों की कोरोना से मौत हो गई। जबकि 837 नए कोरोना के मामले सामने आए। मंगलवार को 4202 सैंपल टेस्ट किए गए। जिसमें से 94 की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।

कोरोना से जान गांवाने वालों सेक्टर-12 की 90 वर्षीय महिला, हल्लोमाजरा में 48 वर्षीय पुरुष, मौलीजागरां 60 वर्षीय, 30 वर्षीय, सेक्टर-40 में 74 वर्षीय और मौली जागरां का 55 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। चंडीगढ़

- इस समय एक्टिव केस हैं - 5980

- अभी तक हो चुकी है मौत -446 मोहाली

- इस समय एक्टिव केस हैं- 8235 - कोरोना से अब तक हुई मौत- 567 पंचकूला

- अब तक कोरोना से हुई मौत - 188

- वर्तमान में एक्टिव केस हैं -2667 मनीमाजरा में मिले 102 केस

मनीमाजरा अभी भी कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। मंगलवार को यहां 102 केस सामने आए। वहीं सेक्टर-41 में 38 केस और सेक्टर-40 में 28 नए केस मिले। 426 मरीज स्वस्थ्य होकर आइसोलेशन से बाहर आए। चंडीगढ़ में बने 48 नए कंटेनमेंट जोन

संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए एक साथ 48 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। यहां विभिन्न तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं। मिनी कोविड केयर सेंटर सेटअप के लिए नोडल ऑफिसर नियुक्त

कोई संस्था, संगठन या एसोसिएशन वॉलंटरी बेस पर मिनी कोविड केयर सेंटर सेटअप करना चाहती है तो इसके लिए प्रशासन ने नोडल ऑफिसर नियुक्त कर दिया है। सीएचबी सीईओ यशपाल गर्ग को यह जिम्मेदारी दी गई। वह सेंटर स्थापित करने में मदद करेंगे। पंचकूला में कोरोना से तीन की मौत, 724 नए केस

जासं, पंचकूला : जिले में मंगलवार को कोरोना से तीन और लोगों ने दम तोड़ दिया। इनमें पंचकूला के सेक्टर 20 में 71 वर्षीय बुजुर्ग, सेक्टर 15 में 78 वर्षीय बुजुर्ग और सेक्टर 14 में 66 वर्षीय बुजुर्ग महिला शामिल है। वहीं पिछले 24 घंटे में 724 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई। सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर ने बताया कि 16937 मरीज कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। मोहाली में एक दिन में 11 की मौत, मिले 828 नए मरीज

जासं, मोहाली : जिले में मंगलवार को कोरोना के 828 नए केस मिले। वहीं 733 मरीजों ने कोविड को मात दी है। इस बीच 11 मरीजों की मौत हो गई। मंगलवार को मोहाली शहर में 334, ढकोली में 135 केस, खरड़ से 148 केस, डेराबस्सी से 106 केस केस मिले।

chat bot
आपका साथी