सड़क हादसे में टोरंट फार्मा कंपनी के जीएम समेत 4 कर्मियों की मौत

पिंजौर-नालागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गाव कीरतपुर के पास मंगलवार सुबह हादसा, ट्रक से टक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 09:48 PM (IST) Updated:Tue, 23 Oct 2018 09:48 PM (IST)
सड़क हादसे में टोरंट फार्मा कंपनी के जीएम समेत 4 कर्मियों की मौत
सड़क हादसे में टोरंट फार्मा कंपनी के जीएम समेत 4 कर्मियों की मौत

संवाद सहयोगी, पिंजौर (पंचकूला) : पिंजौर-नालागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गाव कीरतपुर के पास मंगलवार सुबह एक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में टोरंट फार्मा कंपनी बद्दी के जनरल मैनेजर समेत अन्य अधिकारी शामिल है। ये पाचों सुबह सात बजे की शिफ्ट में ड्यूटी पर आ रहे थे, लेकिन कंपनी से लगभग 8 किलोमीटर दूरी पर कार की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसा इतना जोरदार था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद सड़क पर लगभग 2-3 घटे तक जाम लगा रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव एवं घायलों को अस्पताल पहुंचाया। दो शवों का पोस्टमार्टम हो गया है, जबकि दो शवों का बुधवार को पोस्टमार्टम होगा। मिली जानकारी के अनुसार अघोष गोपालन (50) जीएम, बाबू पिल्ले (45) मैनेजर, विपिन (38) असिस्टेंट मैनेजर, संजय (34) एक्जीक्यूटिव रोजाना की तरह कंपनी द्वारा किराये पर उपलब्ध करवाई गई कार में चालक कमलदीप के साथ उक्त हाईवे से होते हुए अपनी ए शिफ्ट में ड्यूटी के लिए आ रहे थे। जैसे ही वह उक्त तंग राजमार्ग पर स्थित गाव कीरतपुर के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे ट्रक से उनकी कार की भिंड़त हो गई। हादसा होते ही कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही कंपनी के जीएम आघोष गोपाल व विपिन कुमार की मौत हो गई। लोगों ने आइकार्ड देख पुलिस और कंपनी में दी जानकारी

वहीं, कार में सवार संजय, बाबू पिल्ले और चालक कमलदीप को इलाज के लिए पीजीआइ में भर्ती करवाया गया। जहा संजय और बाबू पिल्ले की भी मौत हो गई। संतुलन बिगड़ने के चलते हुआ हादसा हुआ है। हादसा होने के बाद लोगों ने पुलिस और मृतकों के आइडी कार्ड देखकर कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड को सूचित किया। जिसके बाद कंपनी से कर्मचारी मौके पर पहुंचे। दो लोग केरल के, तीसरा कसौली व चौथा मोहाली का

अघोष गोपालन मूल निवासी कोच्चि, केरल इन दिनों पंचकूला सेक्टर 21 में रहे थे, जबकि बाबू पिल्ले मूल निवासी कोलम्म, केरल एवं संजय कुमार निवासी कसौली इन दिनों जीरकपुर में रह रहे थे, जबकि विपिन सरकाघाट मंडी, मोहाली में रहे थे। इन सभी को लेने के बाद ड्राइवर कमलदीप बद्दी लेकर जा रहा था। चारों शादीशुदा थे, एक-एक बेटा है

कार पिंजौर से बद्दी की ओर जा रही थी, कि अचानक बद्दी से पिंजौर की ओर आ रहे ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। अघोष और विपिनक का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है, जबकि संजय और बाबू पिल्ले के शव का पोस्टमार्टम बुधवार को होगा। बाबू पिल्ले की शादी हो रखी है, परंतु उनकी कोई औलाद नहीं है, जबकि बाकी तीनों मृतकों का एक-एक बेटा है। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गड्ढा होने के कारण बिगड़ा संतुलन

पिंजौर-नालागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। पुलिस की मानें तो मंगलवार सुबह पंचकूला की ओर से जा रही कार के आगे गड्ढा आने के चलते चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार सामने से आ रहे ट्रक में जा टकरा गई। वहीं, ट्रक चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। कार चालक घायल है और पंचकूला के सरकारी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। दो लोगों के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया है, बाकी मृतकों का पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई की जा रही है।

—राजबीर, एडिशनल एसएचओ, पिंजौर।

chat bot
आपका साथी