गैंगस्टरों के खिलाफ सरकार की कार्रवाई की राजनाथ ने की सराहना

-पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए कैप्टन ने मागे 50 करोड़ --- राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़: केंद्रीय गृह मंत्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jan 2018 09:57 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jan 2018 09:57 PM (IST)
गैंगस्टरों के खिलाफ सरकार की कार्रवाई की राजनाथ ने की सराहना
गैंगस्टरों के खिलाफ सरकार की कार्रवाई की राजनाथ ने की सराहना

-पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए कैप्टन ने मागे 50 करोड़

---

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर से मुलाकात के बाद पंजाब सरकार की ओर से गैंगस्टरों व अपराधियों के खिलाफ की जा रही सफल कार्रवाई की सराहना की। खास तौर पर उन्होंने गैंगस्टर विक्की गौंडर के एनकाउंटर को लेकर कैप्टन को बधाई दी। दोपहर के भोज के समय हुई एक मीटिंग में गृह मंत्री ने अपराधियों और संगठित गैंगों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पंजाब सरकार की हरसंभव मदद का भरोसा भी दिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए राजनाथ सिंह से 50 करोड़ रुपये की ग्राट की माग की। साथ ही कहा कि पंजाब की जेलों में तैनात आइआरबी को बदल कर केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) की दो कंपनियां तैनात की जाएं। कैप्टन ने कहा कि सीमावर्ती राज्य होने के कारण पूरे सूबे में उच्च स्तरीय सुरक्षा नेटवर्क के साथ साथ आधुनिक पुलिस फोर्स और जेलों की पुख्ता सुरक्षा जरूरी है। मौके पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल, डीजीपी सुरेश अरोड़ा के अलावा मुख्य सचिव करन अवतार सिंह व मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव तेजवीर सिंह भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी