पुलिस ने वीसी और रजिस्ट्रार के खिलाफ की शिकायत दर्ज

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर एके ग्रोवर और रजिस्ट्रार कर्नल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 01:10 AM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 01:10 AM (IST)
पुलिस ने वीसी और रजिस्ट्रार के खिलाफ की शिकायत दर्ज
पुलिस ने वीसी और रजिस्ट्रार के खिलाफ की शिकायत दर्ज

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर एके ग्रोवर और रजिस्ट्रार कर्नल जीएस चड्ढा (रिटायर्ड) के खिलाफ सोमवार को पुलिस मुख्यालय में धमकी देने की शिकायत दर्ज हो गई है। ईवनिंग स्टडी विभाग के पूर्व चेयरपर्सन प्रोफेसर विजय कुमार चोपड़ा ने दर्ज शिकायत में दोनों अधिकारियों पर धमकाने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि इससे पहले प्रोफेसर वीके चोपड़ा और दोनों अधिकारियों के बीच विवाद हॉस्टल घोटाले और यूनिवर्सिटी में चल रही अन्य अनियमितताओं को लेकर उच्च अधिकारियों और केंद्र सरकार तक पहुंची शिकायत के चलते मुखर हुआ था। प्रो. चोपड़ा द्वारा भेजी शिकायतों को लेकर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी।

प्रो. चोपड़ा की री-इंप्लायमेंट कर दी गई थी समाप्त

पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने प्रोफेसर वीके चोपड़ा की री-इंप्लायमेंट 14 महीने पहले समाप्त कर दी थी। प्रोफेसर चोपड़ा लिखित में इसे गलत ठहराते रहे, जब उनका वेतन रोक दिया गया तो वह रजिस्ट्रार के पास वेतन जारी करने को लेकर बातचीत करने पहुंचे थे। प्रोफेसर चोपड़ा ने पुलिस में दी शिकायत में आरोप लगाया है कि रजिस्ट्रार ने उनसे अपने कमरे में बदतमीजी की और धमकाया।

प्रो. चोपड़ा पर लगा दी रोक

सिंडिकेट में बाकायदा प्रस्ताव लाकर पीयू में उनकी एंट्री पर रोक लगा दी गई थी। इसके बाद प्रोफेसर चोपड़ा ने आइजी को मेल डालकर वीसी और रजिस्ट्रार को शिकायत दी थी कि दोनों अधिकारी उन्हें धमका रहे हैं बल्कि उन्हें भ्रष्टाचार की शिकायत करने के कारण परेशान भी किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए शिकायत दर्ज कर ली।

chat bot
आपका साथी