293 कांस्टेबल बनेंगे हेड कांस्टेबल, फिल्लौर पहुंचे ट्रेनिंग पर

चंडीगढ़ : यूटी पुलिस विभाग में करीब 25 वर्ष से पदोन्नति के इंतजार में बैठे 293 कांस्टेबलों का सपना

By Edited By: Publish:Sun, 02 Aug 2015 09:48 PM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2015 09:48 PM (IST)
293 कांस्टेबल बनेंगे हेड कांस्टेबल, फिल्लौर पहुंचे ट्रेनिंग पर

चंडीगढ़ : यूटी पुलिस विभाग में करीब 25 वर्ष से पदोन्नति के इंतजार में बैठे 293 कांस्टेबलों का सपना रविवार को पूरा हुआ। जब उन्हें रविवार की सुबह करीब नौ बजे सेक्टर-26 पुलिस लाइन के आरटीसी सेंटर से करीब पांच बसों में फिल्लौर के लिए लोअर कोर्स ट्रेनिंग करने रवाना किया गया। महिला कांस्टेबलों सहित अन्य लंबे समय से पदोन्नति के इंतजार में बैठे थे। यह ट्रेनिंग करीब साढ़े तीन माह की है, इसे पूरा करने पर विभाग उन्हें हेड कांस्टेबल पद पर पदोन्नति देगा।

हालांकि इससे पहले भी कांस्टेबल्स के दो बेच ट्रेनिंग पर गए थे, जिनमें से एक बेच को मधुबन और दूसरे को फिल्लौर भेजा गया था। लेकिन 293 पुलिसकर्मियों के इस बेच को ट्रेनिंग पर भेजने में कुछ देर हुई है।

वहीं बीते समय विभाग में एसआइ पद पर कार्यरत कुछ पुलिसकर्मियों को तो इंस्पेक्टर पद पर पदोन्नति दी गई, लेकिन कुछ पुलिसकर्मियों को पदोन्नत शेष है। यही हाल इंस्पेक्टर पद के पुलिसकर्मियों का है, जो अपने डीएसपी बनने का सपना देख रहे हैं। लेकिन उनकी पदोन्नति से पूर्व यूटी पुलिस विभाग में दिल्ली सहित पंजाब और हरियाणा से डीएसपी के आने का सिलसिला जारी है।

chat bot
आपका साथी