पानी की बर्बादी पर होगी कार्रवाई : विभाग

जागरण संवाददाता, मोहाली जिला मोहाली के वाटर सप्लाई व सेनिटेशन विभाग ने लोगों को हिदायत दी है कि

By Edited By: Publish:Mon, 27 Apr 2015 06:20 PM (IST) Updated:Mon, 27 Apr 2015 06:20 PM (IST)
पानी की बर्बादी पर होगी कार्रवाई : विभाग

जागरण संवाददाता, मोहाली

जिला मोहाली के वाटर सप्लाई व सेनिटेशन विभाग ने लोगों को हिदायत दी है कि गर्मियों के मौसम में पानी बचाएं। ताकि सभी को पानी मुहैया कराया जा सके। विभाग ने हिदायत दी है कि 25 अप्रैल से लेकर 31 जुलाई के दौरान पानी की बर्बादी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सुबह नौ बजे तक पानी बर्बाद करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। विभाग ने लोगों को आगाह किया है कि सुबह नौ बजे तक घर के बगीचे या गमलों की सिंचाई नहीं की जाएगी। लोग अपने वाहन नहीं धो सकेंगे। बरामदे, फर्श या सड़कें धोना भी प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा सीधी पाइपलाइन पर टुल्लू पंप का इस्तेमाल किया गया तो कार्रवाई होगी। कनेक्टशन से मीटर तक की पाइप में लीकेज मिली तो उपभोक्का जिम्मेदार होगा। घर की छत पर स्थित टंकी या डेजर्ट कूलर में लीकेज या ओवरफ्लो हुआ तो उपभोक्ता जिम्मेदार होगा। अंडरग्राउंड टैंक में पाच सौ लीटर से ज्यादा पानी भरने की भी मनाही रहेगी। विभाग ने चेतावनी दी है कि हिदायतों का उल्लंघन करने वालों को नोटिस दिए जाएंगे।

इसके बाद जुर्माना और पानी का कनेक्शन काटने जैसी कार्रवाई की जा सकती है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि इसमें सहयोग दें। गर्मियों के मौसम में पानी बर्बाद करने वालों पर गाज गिरेगी। ऐसे लोगों पर जुर्माना किया जाएगा, उनके पानी के कनेक्शन भी काटे जा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी