शादी समारोह से उड़ाए गहने व नगदी

-- -- जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ शहर में सक्रिय चोरों ने रविवार को सेक्टर-35 स्थित किसान भवन मे

By Edited By: Publish:Tue, 27 Jan 2015 06:25 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jan 2015 06:25 PM (IST)
शादी समारोह से उड़ाए गहने व नगदी

--

--

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़

शहर में सक्रिय चोरों ने रविवार को सेक्टर-35 स्थित किसान भवन में शादी समारोह के दौरान लाखों रूपये के गहने व छह हजार रूपये नगदी से भरे बैग पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने वारदात को रविवार देर रात करीब एक बजे अंजाम दिया। बैग मोहाली फेज-2 निवासी वंदना चोपड़ा का था। थाना-36 के पुलिसकर्मियों को वंदना ने बताया कि उनके बैग में सोने की दो चूड़ियां, चांदी की अंगुठी, शगुन के लिफाफे, मोबाइल फोन और छह हजार रूपये नगदी थी। पुलिस ने अज्ञात चोरों पर केस दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान उन्हें शादी समारोह में बगैर किसी कारण घूमते दो बच्चे मिले। मगर उनके पास से चोरी का सामान नहीं मिला। पूछताछ के बाद उन्हें स्नेहालय भेज दिया गया। पुलिस फिलहाल यह मानकर चल रही है कि उक्त वारदात को भी किसी बच्चा चोर गैंग ने ही अंजाम दिया होगा। बीते दिनों सेक्टर-43 में पंजाब पुलिस के एक हेड कांस्टेबल के बेटे की रिंग सेरेमनी से भी अज्ञात बच्चा चोर गैंग गहने व शगुन से भरे बैग पर हाथ साफ कर गए थे। यह मामला भी फिलहाल अनसुलझा है।

chat bot
आपका साथी