इंफोर्समेंट टीम के जाते ही, फिर से अतिक्रमण

By Edited By: Publish:Thu, 24 Apr 2014 02:09 AM (IST) Updated:Thu, 24 Apr 2014 02:09 AM (IST)
इंफोर्समेंट टीम के जाते ही, फिर से अतिक्रमण

-शास्त्री मार्केट में छाबड़ा ने निगम और दुकानदारों के बीच करवाया समझौता

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़

नगर निगम इंफोर्समेंट स्टाफ और सेक्टर 22 शास्त्री मार्केट के दुकानदारों के बीच पूर्व महापौर प्रदीप छाबड़ा ने समझौते के प्रयास किए। इससे केवल दुकानदारों को काउंटर केवल दो फुट दुकान से बाहर निकालने की मौखिक इजाजत मिली है।

मार्केट संगठन के महासचिव अश्वनी कुमार और इंफोर्समेंट इंसपेक्टरों के बीच पैदा विवाद पर एक दूसरे से हाथ मिलाने के बाद बुधवार को अस्थाई रोक लग गई। पूर्व महापौर प्रदीप छाबड़ा ने निगम और दुकानदारों के बीच कड़ी का काम करते हुए मामले को यहीं खत्म करने पर जोर दिया और मनमुटाव समाप्त करने को कहा। मगर इंसपेक्टर चाहते थे कि अश्वनी सार्वजनिक रूप से माफी मांगे।

इस बीच इंफोर्समेंट टीम दोपहर तक शास्त्री मार्केट में जमी रही। ज्यों ही अधिकारी गए शास्त्री मार्केट में फिर से उसी प्रकार अतिक्रमण शुरू हो गया। उल्लेखनीय है कि मार्केट से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर इंफोर्समेंट विंग टीम ने मंगलवार को 40 दुकानदारों के चालान कर भारी मात्रा में सामान रेहड़ियां और फड़ियां जब्त कर ली थी। जिस पर मार्केट में हंगामा हो गया और दुकाने बंद कर निगम अधिकारियों के विरुद्ध प्रदर्शन शुरू कर दिया गया था।

chat bot
आपका साथी