दशमेश ग‌र्ल्स कॉलेज में करवाई वर्कशाप

गांव बादल स्थित दशमेश ग‌र्ल्स कॉलेज में अध्यापगण एक बख्शीश विषय पर वर्कशाप का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Oct 2019 11:21 PM (IST) Updated:Sat, 12 Oct 2019 11:21 PM (IST)
दशमेश ग‌र्ल्स कॉलेज में करवाई वर्कशाप
दशमेश ग‌र्ल्स कॉलेज में करवाई वर्कशाप

संस, बठिडा : गांव बादल स्थित दशमेश ग‌र्ल्स कॉलेज में गुरु गोबिद सिंह स्टडी सर्कल, फरीदकोट मुक्तसर जोन की ओर से अध्यापगण एक बख्शीश विषय पर वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस मौके पर फरीदकोट मुक्तसर बठिडा जोन के स्टडी सर्कल में कार्य कर रहे अध्यापकों को सम्मानित किया गया। जिसमें डॉ. एसएस संघा भी शामिल हुए। वहीं डॉ. अरिद्र पाल सिंह ने अध्यापकों के साथ अपने विचार सांझे करते हुए अध्यापण को एक पवित्र काम बताया, और कहा कि आज के युग में नशे ने युवा पीढ़ी को जकड़ रखा है, इसलिए इस सामाजिक बुराई से बचने के लिए विद्यार्थियों की शख्सियत को और भी निखारने के लिए अध्यापकों को कार्य करना चाहिए। इस दौरान दशमेश ग‌र्ल्स कॉलेज एजुकेशन बादल की प्रिंसिपल वनिता, गुरु गोबिद सिंह स्टडी सर्कल, फरीदकोट, मुक्तसर, बठिडा जोन को इस वर्कशाप के आयोजन के लिए बधाई दी। इसके बाद आए हुए मेहमानों को यादगारी चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर दोनों कॉलेजों का स्टाफ मौजूद था।

chat bot
आपका साथी