26 करोड़ से बदलेगी शहर की सड़कों की नुहार

नगर निगम ने शहर के विभिन्न इलाकों की सड़कों गलियों पार्किंग स्थलों आदि की हालत सुधारने के लिए 26.15 करोड़ रुपये की लागत के वर्क आर्डर जारी कर दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 09:44 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 09:44 PM (IST)
26 करोड़ से बदलेगी शहर की सड़कों की नुहार
26 करोड़ से बदलेगी शहर की सड़कों की नुहार

सुभाष चंद्र, बठिडा

नगर निगम ने शहर के विभिन्न इलाकों की सड़कों, गलियों, पार्किंग स्थलों आदि की हालत सुधारने के लिए 26.15 करोड़ रुपये की लागत के वर्क आर्डर जारी कर दिए हैं। अगले सप्ताह तक यह सभी काम शुरू हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है। इसमें टूटी हुई सड़कों पर प्रीमिक्स डाली जाएगी। नई सड़कों का निर्माण होगा। पार्किंग स्थलों में प्रीमिक्स डलेगी। कहीं इंटरलाक टाइलों से गलियों का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा फुटपाथों का निर्माण होगा। नगर निगम की तरफ से इन विकास कार्यों का पिछले महीने टेंडर लगाया गया था, जिसे हाल ही में खोला गया। इस उपरांत बीते सोमवार को इन सभी विकास कार्यों के वर्क आर्डर जारी कर दिए गए।

नगर निगम के डिप्टी मेयर मा. हरमंदर सिंह ने बताया कि टूटी हुई सड़कों, गलियों के निर्माण के अलावा इंटरलाक टाइलें लगाने, फुटपाथ बनाने जैसे अनेक कार्यों के लिए वर्क आर्डर जारी कर दिया गया है। अगले सप्ताह तक सभी काम चालू हो जाएंगे और तय समय में इन्हें पूरा कर लिया जाएगा। इन इलाकों में किए जाएंगे विकास कार्य

रोशनी अस्पताल के नजदीक आसपास की सड़कें व गलियां, वार्ड नंबर 14 में पीएनबी और एचडीएफसी बैंक की पार्किंग, माल रोड, होमलैंड एनक्लेव, विश्वास नगर, हनुमान चौक, वार्ड नंबर 42 की गलियां, मुलतानिया रोड, रामबाग के नजदीक, कोठे चक्क इंद्र सिंह, जनता नगर, उड़िया कालोनी, बचन कालोनी, डा. मेला राम अस्पताल रोड, संत कबीर नगर, बंगी नगर, कृष्णा कालोनी, कोठे कामे के, दंगा पीड़ित कालोनी, माडल टाउन फेस एक व दो, गुरूकुल रोड, पूहला कालोनी, अजीत रोड की गलियां, धोबीआना रोड, गुरू गोबिद सिंह नगर की गलियां, बिरला मिल रोड, पंडितों वाली गली, गांधी स्ट्रीट, कन्हैया नगर, खद्दर भंडार वाली गली, बाबा फरीद नगर, लाल सिंह बस्ती, सु्रखपीर रोड, नरूआना रोड, आर्य नगर, वधवा स्ट्रीट, महिदर सिंह कलकत्ता स्ट्रीट, नई बस्ती, न्यू भारत नगर, टीचर कालोनी, बीबीवाला रोड, गुरु नानक पुरा, आवा बस्ती, काला सिंह सिद्धू कालोनी, बावियां वाली गली, एक्स एमसी त्रिलोचन वाली गली व साथ का इलाका, ऊधम सिंह नगर, सुभाष बस्ती, हजूरा कपूरा कालोनी की गलियां, अमरपुरा बस्ती, नरूआना चौक, पावर हाउस रोड की गलियां, आदर्श नगर, संगूआना बस्ती, आदर्श नगर, धोबीबाना बस्ती, पटा मार्केट, कैंट रोड, गुरू की नगरी, भागू रोड की गलियां, वीर कालोनी, अमरीक सिंह रोड, वर्ड नंबर 26 की विभिन्न गलियां, गणेश नगर, परसराम नगर, परिदा रोड की गलिया, सराभा नगर, वसंत विहार, चंदसर बस्ती आदि इलाकों में काम होंगे। इसी तरह अग्रवाल कालोनी, गुरू तेग बहादर नगर की गलियां, शक्ति विहार, विशाल नगर, वीर कालोनी, हंस नगर, एफसीआइ कालोनी, लहरा कालोनी, गुरू नानक नगर, बिरला मिल कालोनी आदि इलाकों में भी विकास कार्य होंगे।

chat bot
आपका साथी