मतदाता दिवस पर युवाओं को वोट डालने के लिए किया प्रेरित

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के संबंध में समागम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 05:52 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2020 05:52 PM (IST)
मतदाता दिवस पर युवाओं को वोट डालने के लिए किया प्रेरित
मतदाता दिवस पर युवाओं को वोट डालने के लिए किया प्रेरित

संस, बठिडा : एसएसडी ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज भोखड़ा में गणतंत्र दिवस व राष्ट्रीय मतदाता दिवस के संबंध में समागम का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रीय गान से की गई। इस उपरांत कॉलेज के प्रिसिपल डॉ. राजेश सिगला ने विद्यार्थियों व अध्यापकों को गणतंत्र दिवस संबंधी जानकारी दी। वहीं भारत के संविधान की महत्ता के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि नौजवान भविष्य के निर्माता है। उन्होंने देश के निर्माण में अपना ज्यादा से ज्यादा योगदान देना चाहिए। वहीं प्रो. हरप्रीत कौर ने राष्ट्रीय वोटर दिवस की महत्ता के बारे में बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को आने वाले विधानसभा चुनाव में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य है। सबको वोट डालनी चाहिए। सही उम्मीदवार को चुनकर लाना चाहिए। इस दौरान अध्यापकों व विद्यार्थियों को वोट डालने की कसम उठाई गई। इसके बारे में दूसरों को भी जागरूक किया गया। इस दौरान कॉलेज प्रधान इंजार्च भूषण जिदल, सचिव इंचार्ज प्रदीप गोला व विद्यार्थियों को राष्ट्र के प्रति कार्य पूर्ति के लिए जागरूक किया।

chat bot
आपका साथी