निगम की बिना मंजूरी लगाया लंगर तो होगी कार्रवाई

देश भर में चल रहे स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 के तहत 12 जनवरी को ब¨ठडा पहुंच रही केंद्रीय टीम के मद्देनजर नगर निगम ने गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त रवैया अख्तियार कर लिया है। इस स्वच्छ सर्वेक्षण में राष्ट्रीय स्तर पर अच्छी रैं¨कग हासिल करने और प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त करने के मिशन में लगे निगम के अधिकारियों ने अब लंगर लगाकर कचरा फैलाने पर भी सख्ती बरतते हुए फिर से स्पष्ट किया है कि अगर किसी ने निगम की बिना अग्रिम मंजूरी के लंगर लगाया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निगम अधिकारियों के अनुसार लंगर के दौरान शहर की सड़कों पर गंदगी फैलती है, लेकिन आयोजकों की ओर से कचरा फैलने से रोकने के लिए कोई उचित प्रबंध नहीं किए जाते। अगर लंगर का आयोजन करने वाली संस्थाएं या अन्य लोग इसकी पहली मंजूरी ले लेंगे तो नगर निगम की ओर से कचरा फैलने से रोकने के लिए उचित प्रबंध कर लिए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Jan 2018 08:28 PM (IST) Updated:Tue, 09 Jan 2018 10:51 AM (IST)
निगम की बिना मंजूरी लगाया लंगर तो होगी कार्रवाई
निगम की बिना मंजूरी लगाया लंगर तो होगी कार्रवाई

सुभाष चंद्र, ब¨ठडा

देश भर में चल रहे स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 के तहत 12 जनवरी को ब¨ठडा पहुंच रही केंद्रीय टीम के मद्देनजर नगर निगम ने गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त रवैया अख्तियार कर लिया है। इस स्वच्छ सर्वेक्षण में राष्ट्रीय स्तर पर अच्छी रैं¨कग हासिल करने और प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त करने के मिशन में लगे निगम के अधिकारियों ने अब लंगर लगाकर कचरा फैलाने पर भी सख्ती बरतते हुए फिर से स्पष्ट किया है कि अगर किसी ने निगम की बिना अग्रिम मंजूरी के लंगर लगाया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निगम अधिकारियों के अनुसार लंगर के दौरान शहर की सड़कों पर गंदगी फैलती है, लेकिन आयोजकों की ओर से कचरा फैलने से रोकने के लिए कोई उचित प्रबंध नहीं किए जाते। अगर लंगर का आयोजन करने वाली संस्थाएं या अन्य लोग इसकी पहली मंजूरी ले लेंगे तो नगर निगम की ओर से कचरा फैलने से रोकने के लिए उचित प्रबंध कर लिए जाएंगे।

गंदगी को लेकर चालान काटने का सिलसिला जारी

निगम के सेनीटेशन विभाग के चीफ सेनीटेशन इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने बताया कि निगम कमिश्नर संयम अग्रवाल के दिशा निर्देश के तहत चल रहे स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के अधीन किसी को भी कचरा फैलाने की इजाजत नहीं दी जा सकती। लोगों को खुद ही स्वच्छ सर्वेक्षण के मद्देनजर निगम कर्मचारियों को सहयोग करना चाहिए। कचरा फैलाने वालों के साथ साथ खुले में शौच जाने वालों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी है। सोमवार को भी खुले में शौच जाने वालों के आठ चालान किए गए। जबकि माल रोड, बीबी वाला रोड, गोशाला मार्केट, सिरकी बाजार, कपड़ा मार्केट सहित कई अन्य क्षेत्रों में भी कचरा फैलाने वालों के 20 चालान किए गए।

40 रुपये बचाने के चक्कर में न फैलाएं गंदगी

स्वच्छ सर्वेक्षण के नोडल अधिकारी संदीप गुप्ता ने भी दैनिक जागरण के माध्यम से लोगों से अपील की है कि वह कचरा उठाने वालों को दिए जाने वाले मासिक 40 रुपये बचाने के चक्कर में अपने आसपास की खाली पड़ी जगहों पर कचरा फेंककर गंदगी न फैलाएं। उन्होंने कहा कि आम तौर पर लोग अंधेरे सवेरे का फायदा उठाकर आसपास ही गंदगी फेंक देते हैं। ऐसा मात्र 40 रुपये बचाने के चक्कर में किया जा रहा है। लोगों को स्वच्छ सर्वेक्षण के मद्देनजर दिन रात सफाई में जुटे नगर निगम को सहयोग करना चाहिए। गौरतलब है स्वच्छ सर्वेक्षेण के केंद्रीय टीम 12 को ब¨ठडा पहुंच रही है। जोकि 13 जनवरी तक शहर के विभिन्न स्थानों पर सर्वेक्षण करेगी।

chat bot
आपका साथी