कैंडल मार्च निकालकर किसानों का किया समर्थन

किसानों के हक में बठिडा की समूह लोक पंथी संस्थाओं व शहरवासियों की तरफ से कैंडल मार्च निकाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 07:34 PM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 07:34 PM (IST)
कैंडल मार्च निकालकर किसानों का किया समर्थन
कैंडल मार्च निकालकर किसानों का किया समर्थन

संस, बठिडा : केंद्र सरकार की तरफ से पास किए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध व दिल्ली में संघर्ष कर रहे किसानों के हक में बठिडा की समूह लोक पंथी संस्थाओं व शहरवासियों की तरफ से कैंडल मार्च निकाला गया। फायर ब्रिगेड चौक से शुरू हुए इस मार्च में सैकड़ों की तादाद में शहरवासियों ने शामिल होकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और किसानों द्वारा किए जारीे संघर्ष में समर्थन देने का एलान किया। इस मौके पर गुरप्रीत आर्टटिस्ट ने कहा कि केंद्र की सरकार उच्च घरानों को खुश करने के लिए किसानों के खिलाफ काले कानून पास किए हैं। उन्होंने कहा कृषि बिलों के विरोध में किसान मजदूर जत्थेबंदियों पिछले तीन माह से संघर्ष कर रही है। लेकिन इस संघर्ष का केंद्र सरकार पर कोई असर नहीं दिखने के बाद जत्थेबंदियों ने दिल्ली में धरना कर केंद्र सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने का प्रयास किया है। इस अंदोलन को देखते केंद्र सरकार को इन काले कानून का वापिस लेना ही पड़ेगा। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा लगातार किसान विरोधी नीतियों को लागू किया जा रहा है। इसके चलते पहले से आर्थिक परेशानियों से जूझते हुए आत्महत्याएं कर रहे किसानों की आर्थिक स्थिति और भी कमजोर होती जा रही है। नए कृषि कानून के तहत केंद्र सरकार द्वारा निजी घरानों को बढ़ावा देते हुए किसानों के उनके अधिकार छीने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान किसी भी देश की रीढ़ की हड्डी होते हैं, लेकिन मोदी सरकार किसानों के खिलाफ फैसले लेकर देश की रीढ़ की हड्डी को तोड़ने का प्रयास कर रही है।

chat bot
आपका साथी