युवाओं का राजस्थान के लिए पांच दिवसीय टूर रवाना किया

भारती कला व विरासत कोसल की इकाई की ओर से युवक सेवाएं ब¨ठडा के सहयोग से पांच दिवसीय विरासती कैंप विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों में लगाया गया, जिसके तहत युवक सेवाएं क्लबों के 140 युवक रेलवे स्टेशन से जैसलमेर राजस्थान के लिए रवाना हुए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 05:39 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 05:39 PM (IST)
युवाओं का राजस्थान के लिए पांच दिवसीय टूर रवाना किया
युवाओं का राजस्थान के लिए पांच दिवसीय टूर रवाना किया

जासं, ब¨ठडा : भारती कला व विरासत कोसल की इकाई की ओर से युवक सेवाएं ब¨ठडा के सहयोग से पांच दिवसीय विरासती कैंप विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों में लगाया गया, जिसके तहत युवक सेवाएं क्लबों के 140 युवक रेलवे स्टेशन से जैसलमेर राजस्थान के लिए रवाना हुए। गुरु नानक देव जी के 550 वर्षीय गुरुपर्व व एनएसएस के गोल्डन जुबली की वर्षगांठ को समर्पित कैंप में कलां व एतिहासिक पक्ष से महत्वपूर्ण जगहों पर यात्रा की जाएगी। जबकि टूर को तहसीलदार सुखबीर ¨सह बराड़ ने झंडी दिखाकर रवाना किया। कैंप में एमएसडी स्कूल, फतह कॉलेज रामपुरा, गुरु तेग बहादुर कॉलेज, लार्डरामा स्कूल, बाबा फरीद स्कूल के अलावा युवक सेवाएं क्लब लेहरा बेगा, तलवंडी साबो, महिमा सवाई, भोखड़ा के युवक भाग ले रहे हैं। इस बारे में युवक सेवाएं के डायरेक्टर कुल¨वदर ¨सह ने कहा कि कैंप के जरिए युवाओं को अपनी विरासत व कलां बिखेरने का मौका मिलता है। इस मौके पर कनवीनर कंवरभीम ¨सह, रु¨पदर ¨सह ¨रपी, बख्तावर ¨सह के अलावा कैंप ट्रे¨नग टीम में ¨प्रसिपल हरजीत ¨सह, प्रो. हरजीत कौर, मीना कुमारी, कोमलप्रीत कौर व रेखा शर्मा विभिन्न गतिविधियों में विद्यार्थी अगुवाई करेंगे।

chat bot
आपका साथी