बरिंदर और शमशेर की जोड़ी के कोरोना वायरस पर गाए गीतों ने सोशल मीडिया पर धूम

युवा गायक बरिंदर और शमशेर की जोड़ी के Coronavirus पर गाए गीतों ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई हुई है।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Wed, 15 Apr 2020 09:17 PM (IST) Updated:Wed, 15 Apr 2020 09:17 PM (IST)
बरिंदर और शमशेर की जोड़ी के कोरोना वायरस पर गाए गीतों ने सोशल मीडिया पर धूम
बरिंदर और शमशेर की जोड़ी के कोरोना वायरस पर गाए गीतों ने सोशल मीडिया पर धूम

बठिंडा [सुभाष चंद्र]। फैली कैसी अग्ग, सारा सड़ी जांदा जग्ग, इक्क दूसरे तों लग्ग, लोक मरी जांदे आ, मेहर कर बाबा, आके ठंड बरसा दे, तेरे बचड़े घरां च बैठे डरी जांदे आ...। इसी तरह सुन ला पुकार बाबा, आके इक्क बार बाबा, सभ नूं रही मार बाबा, बुरी ऐह बीमारी आ, चारे पासे शोर बाबा, चलदा न जोर बाबा, तेरे हत्थ डोर, पै गया संकट भारी आ...। युवा गायक बरिंदर और शमशेर की जोड़ी के कोरोना वायरस पर गाए इन गीतों ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई हुई है।

कोरोना महामारी ने बरिंदर और शमशेर के ह्रदय को इतना झकझोरा कि उन्हें ऐसे गीतों की रचना और गायकी के अलावा कुछ नहीं सूझ रहा है। सोशल मीडिया पर उनके इन सूफियाना गीतों ने एक-दूसरे से बढ़कर ख्याति हासिल की है। देश-विदेश के हजारों लोग इन गीतों को पसंद कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: आइए देखते हैं... केंद्रीय मंत्री हरसिमरत बता रही हैं घर मास्क बनाने का तरीका, सोशल मीडिया पर डाली वीडियो 

बरिंदर सिरसा तो शमशेर बठिंडा के निवासी

बरिंदर और शमशेर कहते हैं कि पूरी दुनिया इस समय बेहद भयानक संकट के दौर से गुजर रही है। इससे बचने के लिए लोगों को जहां तमाम एहतियात बरतने की आवश्यकता है, वहीं दवा और दुआ की भी जरूरत है। वे अपने इन गीतों के माध्यम से बाबा नानक से इस संकट से निकालने के लिए फरियाद कर रहे हैं। उनकी तरह सबको ही फरियाद करनी चाहिए। बता दें कि बरिंदर सिरसा व शमशेर बठिंडा के निवासी हैं। दोनों करीब 24-25 वर्ष के युवा हैं। इससे पहले उनके एक साथ गाए कबूतरां दें आलणे... और साइयां गीत भी काफी मशहूर हो चुके हैं। बरिंदर का मां... और शमशेर के रीझां भरे कसीरे... और सूरत गीत भी काफी चर्चित रहे हैं। 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी