नई पीढ़ी को अच्छा संदेश देना कलाकारों का कर्तव्य : शैरी

नई पीढ़ी को अच्छा संदेश देना कलाकारों का कर्तव्य हैं व हमारा प्रयास रहता है कि पंजाबी जगत में ऐसी फिल्में बनाई जाए जो पूरा परिवार एक साथ बैठ कर देख सकें।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 09:03 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 09:03 PM (IST)
नई पीढ़ी को अच्छा संदेश देना कलाकारों का कर्तव्य : शैरी
नई पीढ़ी को अच्छा संदेश देना कलाकारों का कर्तव्य : शैरी

संवाद सहयोगी, ब¨ठडा : नई पीढ़ी को अच्छा संदेश देना कलाकारों का कर्तव्य हैं व हमारा प्रयास रहता है कि पंजाबी जगत में ऐसी फिल्में बनाई जाए जो पूरा परिवार एक साथ बैठ कर देख सकें। यह शब्द पंजाबी गायक व अभिनेता शैरी मान ने यहां प्रेस बैठक दौरान कहे। उनके साथ अभिनेत्री पायल राजपूत, निर्देशक सुनील ठाकुर व अन्य सदस्य भी हाजिर थे। वह 23 नवंबर को रिलीज होने वाली फिल्म मैरिज पैलेस की प्रमोशन के सिलसिले में यहां आए थे। उन्होंने कहाकि यह फिल्म तीन दशक पुराने हालातों पर बनाई गई है जब मोबाइल की सुविधा नहीं थी तथा मैरिज पैलेसों का युग शुरू हुआ था। उस समय किस प्रकार प्रेमी अपने प्रेम का पत्रों द्वारा व फोन द्वारा इजहार करते थे। इस फिल्म की कहानी इसी बात पर आधारित है। अभिनेत्री पायल राजपूत ने कहाकि उन्हें इस फिल्म में काम करने में बड़ा आनंद आया हैं। उन्होंने कहा कि यह फिल्म अश्लीलता व ¨हसक दृश्यों से दूर है। पंजाबी गायकों का फिल्मों में आने के कारण पूछे जाने पर शेरी मान ने कहाकि फिल्म जगत में प्रसिद्धी, पैसा व बड़े पर्दे का होना एक साथ मिल जाता हैं। उन्होंने कहाकि उनका प्रयास रहेगा कि वह ऐसी फिल्में ही बनाएंगे जो परिवार में बैठ कर देखी जा सकें। मैरिज पैलेस को हैप्पी गोयल, हर्ष गोयल और सजल गोयल ने प्रोडूस किया हैं। इस रोमांटिक कॉमेडी मूवी की मुख्य भूमिका में शेरी मान, पायल राजपूत, जस¨वदर भल्ला, बी.एन. शर्मा, हार्बी सांघा, निशा बानू, अनीता देवगन और निर्मल ऋषि हैं। मैरिज पैलेस को हैप्पी गोयल, हर्ष गोयल और सजल गोयल ने प्रोडूस किया है। इस रोमांटिक कॉमेडी मूवी की मुख्य भूमिका में शेरी मान, पायल राजपूत, जस¨वदर भल्ला, बीएन शर्मा, हार्बी सांघा, निशा बानू, अनीता देवगन और निर्मल ऋषि हैं।

chat bot
आपका साथी