सरपंच यूनियन की बैठक में हुई समस्याओं पर चर्चा

सरपंच यूनियन ब्लॉक संगत की मीटिग ब्लॉक प्रधान बहादर सिंह ग्रेवाल सरपंच बांडी की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 07:25 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 07:25 PM (IST)
सरपंच यूनियन की बैठक में हुई समस्याओं पर चर्चा
सरपंच यूनियन की बैठक में हुई समस्याओं पर चर्चा

संसू, संगत मंडी : बीडीओ दफ्तर संगत मंडी में सरपंच यूनियन ब्लॉक संगत की मीटिग ब्लॉक प्रधान बहादर सिंह ग्रेवाल सरपंच बांडी की अध्यक्षता में हुई। ब्लॉक के अलग-अलग गांवों से पहुंचे सरपंचों ने सरकारी और गैर सरकारी तौर पर पेश आती मुश्किलों बारे विचार चर्चा की। इस मौके ब्लॉक प्रधान बहादर सिंह बांडी ने कहाकि केंद्र सरकार की तरफ से पंचायतों को भेजी गई ग्रांट में से धक्के से 10 फीसदी पैसे बीडीपीओ दफ्तरों राही पंचायत सचिवों की तरफ से प्रस्ताव डालकर वापिस पंजाब सरकार को दिए जा रहे हैं जोकि पंचायतों के साथ सरासर धक्का हैं।

उन्होंने कहा कि पंचायतों को दिए जाते फंडों में से भी सरकारी अधिकारी 33 फीसद हिस्सा लेते हैं और यदि कोई पंचायत इसके खिलाफ आवाज उठाती है तो उसके बिल पास नहीं किए जाते। उन्होंने सरकार से मांग की है कि अधिकारियों और पंचायतों सचिवों की तरफ से पंचायती फंडों की लूट बंद की जाए।

इस मौके पर सरपंचों ने कहा कि सरकारी रेट और मार्केट रेट में काफी फर्क हैं जिस करके पंचायतों को विकास कार्य करवाने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा हैं। इस मुश्किल संबंधी संगत ब्लॉक की पंचायतों की तरफ से तीन बार डीसी को मांगपत्र दिया गया था परंतु उस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मौके पर संगत ब्लॉक के लगभग 35 गांवों के सरपंच उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी