कैप्टन सरकार हर फ्रंट पर फेल: सिंगला

पूर्व विधायक और व्यापार विग के प्रधान सरूप चंद सिगला ने जन संपर्क मुहिम शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Jul 2021 10:12 PM (IST) Updated:Tue, 06 Jul 2021 10:12 PM (IST)
कैप्टन सरकार हर फ्रंट पर फेल: सिंगला
कैप्टन सरकार हर फ्रंट पर फेल: सिंगला

जागरण संवाददाता बठिडा: पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल द्वारा उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद शिरोमणी अकाली दल के पूर्व विधायक और व्यापार विग के प्रधान सरूप चंद सिगला ने जन संपर्क मुहिम शुरू कर दी है। इस मौके पर समाजसेवक मास्टर मान सिंह के नेतृत्व में कई परिवार शिअद में शामिल हुए।

सिंगला ने कहा कि उनका मुख्य मकसद साफ सुथरी राजनीति व लोगों की सेवा करना है, जिसके लिए वह हमेशा यत्नशील रहेंगे। उन्होंने कैप्टन सरकार को हर फ्रंट पर फेल करार देते हुए लग रहे बिजली कटों के लिए वित्तमंत्री को जिम्मेदार बताया। कहा कि वित्तमंत्री मनप्रीत बादल की पंजाब विरोधी नीतियां व सोच इसके लिए जिम्मेदार हैं। उनके साथ जंगीर सिंह गुरु नानकपुरा, मलकीत सिंह प्रधान गुरुद्वारा कमेटी, दर्शन सिंह रोमाणा, दलजीत सिंह रोमाणा, निर्मल सिंह संधू, राजविदर सिंह, हरपाल सिंह ढिल्लों, मक्खन सिंह, बीबी बलविदर कौर, भुपिद्र सिंह भूपा, राजिदर सिंह राजू सरां, मोहनजीत पुरी, जगदीप सिंह गहरी, गुरमीत राणा एमसी, मनप्रीत गोसल आदि उपस्थित थे। कैप्टन अपनी कुर्सी बचाने के लिए दिल्ली के चक्कर काट रहे : हरसिमरत पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल की घटिया कारगुजारी के कारण कांग्रेस आपस में उलझ रही है। हरसिमरत कौर मंगलवार को सिविल अस्पताल मानसा में डाक्टरों के साथ मीटिंग करने पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में जरूरी उपकरणों के लिए 43.72 लाख रुपये की ग्रांट भी मंजूर की।

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जहां कैप्टन अमरिदर सिंह अपनी कुर्सी बचाने के लिए दिल्ली के चक्कर काट रहे हैं, वहीं उनके विरोधी भी कुर्सी के लालच में उन पर हल्ला बोल रहे हैं। कांग्रेस के नेताओं ने नाजायज माइनिग, अवैध शराब के कारोबार समेत हर वह नाजायज कायम किया जिससे पैसा बनाया जा सके। कोरोना काल में कांग्रेस ने लोगों को कोई सुविधा नहीं दी, जबकि अकाली दल तथा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी समेत अन्य संस्थाओं में लोगों की बढ़-चढ़कर सेवा की। आज पंजाब में न सेहत सुविधाएं हैं और न ही बिजली। भाजपा हो या कांग्रेस, उन्हें लोगों से कोई मतलब नहीं है।

chat bot
आपका साथी