आंगनबाड़ी मुलाजिमों ने प्रदर्शन किया

आंगनबाड़ी मुलाजिमों की ओर से अपने अपने घरों में रहकर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Aug 2020 09:47 PM (IST) Updated:Mon, 17 Aug 2020 09:47 PM (IST)
आंगनबाड़ी मुलाजिमों ने प्रदर्शन किया
आंगनबाड़ी मुलाजिमों ने प्रदर्शन किया

संस, संगत मंडी : ऑल इंडिया आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन व एइएफआइ के आह्वान पर आंगनबाड़ी मुलाजिमों की ओर से अपने अपने घरों में रहकर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया। ब्लॉक संगत की प्रधान लाभ कौर ने बताया कि रोष प्रदर्शनों के दौरान सरकार से मांग की गई कि पिछले 45 सालों से आइसीडीएस स्कीम के अधीन काम करने वाली वर्करों व हेल्परों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। इसके अलावा आंगनबाड़ी हेल्पर को 18 हजार रुपये व वर्कर को 24 हजार रुपये प्रति महीना देने की भी मांग की गई। वहीं चेतावनी दी है कि उनकी मांगों के पूरा होने तक संघर्ष जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी