नशे के लिए करते थे वाहन चोरी, दो गिरफ्तार

लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Mar 2021 10:20 PM (IST) Updated:Tue, 30 Mar 2021 10:20 PM (IST)
नशे के लिए करते थे वाहन चोरी, दो गिरफ्तार
नशे के लिए करते थे वाहन चोरी, दो गिरफ्तार

जासं,बठिडा: जिला पुलिस ने नशे की पूर्ति के लिए सार्वजनिक स्थानों से वाहनों की चोरी करने, लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक में से एक पर पहले भी लूटपाट, चोरी के करीब पांच मामले दर्ज हैं, जबकि दूसरे आरोपित पर नशा तस्करी का एक केस दर्ज है। पुलिस ने आरोपितों को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है।

स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज एसआइ तरजिदर सिंह ने बताया कि शहर में वाहन चोरी व लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के खिलाफ एसएसपी भुपिदरजीत सिंह विर्क ने अभियान चलाने के लिए टीमों का गठन किया था। उक्त टीमें विभिन्न इलाकों में हुई वारदातों को ट्रेस करने के लिए छापामारी कर रही हैं। इसी कड़ी में उन्हें सूचना मिली कि शहर में वाहन चोरी व लूटपाट की वारदात करने वाले गिरोह के दो लोग ट्रांसपोर्ट नगर में घूम रहे हैं व किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने मौके पर हीरा सिह पम्मा मसीह व भुपिदर सिंह भिदर वासी गांव कोटभाई को काली स्कूटी में घूमते धर दबोचा। उक्त लोग नशा करने के आदी हैं व महंगे नशे की पूर्ति के लिए शहर में स्कूटर और मोटरसाइकिल की चोरी कर उसे सस्ते दामों में बेचने का धंधा करते थे। आरोपितों से मौके पर मिली काली स्कूटी बिना नंबर की थी। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपित हीरा सिंह पर लूटपाट, डकैती व नशा तस्करी के पहले भी पांच मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं, जबकि आरोपित भूपिदर सिंह पर नशा तस्करी का एक केस दर्ज है। दोनों आरोपितों ने पुलिस पूछताछ में माना कि उन्होंने दो मोटरसाइकिल मित्तल माल बठिडा के आगे से पिछले दिनों चोरी कर बेचे हैं। पुलिस दोनों युवकों की तरफ से की गई आपराधिक वारदातों के संबंध में पूछताछ कर जांच कर रही है

chat bot
आपका साथी