पीएनबी ने मनाया डिजिटल अपनाए दिवस

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) द्वारा अपनी सभी 10931 शाखाओं में डिजिटल अपनाएं दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 11:16 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:04 AM (IST)
पीएनबी ने मनाया डिजिटल अपनाए दिवस
पीएनबी ने मनाया डिजिटल अपनाए दिवस

जासं, बठिडा : देश के सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) द्वारा अपनी सभी 10931 शाखाओं में डिजिटल अपनाएं दिवस मनाया गया। यह अभियान शुरुआत से ही अधिकाधिक ग्राहकों तथा व्यापारियों को रुपे डेबिट कार्ड, यूपीआई तथा एईपीएस खातों का प्रयोग करते हुए अपनी वित्तीय जरुरतों हेतु आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें डिजिटल प्लेटफार्म से जोड़ने में बहुत कारगर रहा है। साथ ही, यह अभियान एक करोड़ ग्राहकों को डिजिटल माध्यमों से जोड़ने के भारत सरकार के विजन में भी सहायता कर रहा है। देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएच एस एस मल्लिकार्जुन राव एमडी व सीईओ, पंजाब नैशनल बैंक द्वारा डिजिटल अपनाएं अभियान का शुभारंभ किया गया था, जिसके बाद से बैंक में 5 लाख से अधिक नए ग्राहक जुड़े, जिन्होंने 15 अगस्त से 30 सितंबर, 2020 तक सफलतापूर्वक 8 लाख से अधिक डिजिटल लेनदेन किए हैं।

बैंक ने डिजिटल माध्यम से बैंकिग सेवाओं का लाभ उठाने वाले इन ग्राहकों की ओर से सीएसआर के रूप में पीएम केयर्स फंड में 40 लाख रुपये से अधिक का योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी