बेसिक्स आफ नेक्स्ट जनरेशन सिक्वेंसिग एंड प्रोटीन माडलिग विषय पर करवाया वेबिनार

पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. राघवेंद्र प्रसाद तिवारी के संरक्षण में बेसिक्स आफ नेक्स्ट जनरेशन सिक्वेंसिग एंड प्रोटीन माडलिग विषय पर अंतर विभागीय वर्कशाप का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 02:39 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 02:39 PM (IST)
बेसिक्स आफ नेक्स्ट जनरेशन सिक्वेंसिग एंड प्रोटीन माडलिग विषय पर करवाया वेबिनार
बेसिक्स आफ नेक्स्ट जनरेशन सिक्वेंसिग एंड प्रोटीन माडलिग विषय पर करवाया वेबिनार

संस, बठिडा : पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. राघवेंद्र प्रसाद तिवारी के संरक्षण में बेसिक्स आफ नेक्स्ट जनरेशन सिक्वेंसिग एंड प्रोटीन माडलिग विषय पर अंतर विभागीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के संकाय, शोधार्थियों और छात्रों ने भाग लिया। प्रो. राघवेंद्र प्रसाद तिवारी ने कौशल विकास कार्यक्रम के महत्व पर बल देते हुए कहा कि सीयूपीबी युवाओं का आवश्यक कौशल विकसित करने और आत्मनिर्भर भारत के मिशन को साकार करने के लिए नियमित अंतराल पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम के प्रारंभ में डीन इंचार्ज अकादमिक प्रो. आरके वूसीरिका ने स्वागत भाषण दिया। डीन रिसर्च प्रो. अंजना मुंशी ने कहा कि मानव रोग डाटाबेस जैसे बड़े डाटाबेस का विश्लेषण और स्पष्टीकरण हमें बेहतर दवा विकसित करने के लिए सक्षम बनाएगा। इस एकदिवसीय कार्यशाला में प्रतिभागियों को दो माड्यूल- नेक्स्ट जनरेशन सिक्वेंसिग और प्रोटीन माडलिग एवं डाकिग का प्रशिक्षण दिया गया। डा. विवेक ठाकुर, डा. देवेंद्र कौर (सीयूपीबी), डा. आरती शर्मा , डा. नरेंद्र व दुष्यंत रेड्डी भी शामिल हुए। अंत में डा. आरके चैतन्य ने आमंत्रित वक्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया और प्रतिभागियों को उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों डा. नरेंद्र, डा. सब्यसाची सेनापति, डा. शशांक कुमार और डा. प्रमोद कुमार कुशवाहा को इस कार्यक्रम के सुचारू क्रियान्वयन के लिए बधाई दी।

chat bot
आपका साथी