आदेश यूनिवर्सिटी में पीजी परीक्षाएं आयोजित कराने की मांग

स्वास्थ्य और मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं एसोसिएशन आफ फिजिशियन ऑफ इंडिया (मालवा शाखा) के अध्यक्ष डा. वितुल गुप्ता ने प्रधानमंत्री केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग को पत्र लिखते हुए मांग कि वह आदेश यूनिवर्सिटी को तुरंत मेडिकल की पीजी परीक्षा आयोजित करने का आदेश दे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Jul 2021 03:22 PM (IST) Updated:Sun, 18 Jul 2021 03:22 PM (IST)
आदेश यूनिवर्सिटी में पीजी परीक्षाएं आयोजित कराने की मांग
आदेश यूनिवर्सिटी में पीजी परीक्षाएं आयोजित कराने की मांग

जासं,बठिडा : स्वास्थ्य और मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं एसोसिएशन आफ फिजिशियन ऑफ इंडिया (मालवा शाखा) के अध्यक्ष डा. वितुल गुप्ता ने प्रधानमंत्री, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग को पत्र लिखते हुए मांग कि वह आदेश यूनिवर्सिटी को तुरंत मेडिकल की पीजी परीक्षा आयोजित करने का आदेश दे। डा. वितुल गुप्ता ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण छात्रों की पढ़ाई बहुत ज्यादा प्रभावित हुई है। इस दौरान यहां आनलाइन क्लासेज एक बड़ी चुनौती बनी हुई है, वहीं समय पर एग्जाम न होना छात्रों की चिता का कारण बना हुआ। इससे परेशान होकर बहुत से छात्र अपनी पढ़ाई व डिग्री को समय से खत्म करने व नौकरी पाने के काबिल बनने की राह देख रहे है। इसी दौरान बठिडा की आदेश यूनिवर्सिटी में डाक्टरी व मेडिकल पेशे में पीजी डिग्री करने वाले छात्रों के लिए भी एक बड़ी चिता बनी हुई है, चूकि अभी तक उनके एग्जाम की तारीख तय नहीं हुई है। बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज फरीदकोट और एसजीआरडी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज अमृतसर ने पहले ही परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है, लेकिन आदेश यूनिवर्सिटी ने अभी तक छात्रों के कैरियर को दांव पर लगाते हुए परीक्षा की तारीखों की घोषणा नहीं की है। आदेश यूनिवर्सिटी के पीजी छात्रों ने एनएमसी को अनुरोध भेजा है कि वह तत्काल हस्तक्षेप करें और आदेश यूनिवर्सिटी को पीजी परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दें। डॉ. वितुल के गुप्ता ने तत्काल हस्तक्षेप के लिए बीएफयूएचएस के कुलपति और सदस्य एनएमसी डॉ. राज बहादुर को भी पत्र भेजा है।

chat bot
आपका साथी