सर्दी में रखेंगे खास ध्यान, बीमारियों से रहें सावधान

सिविल सर्जन बठिडा डा. अमरीक सिंह संधू की तरफ से समूह स्टाफ की मीटिग की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Dec 2020 04:07 PM (IST) Updated:Tue, 29 Dec 2020 04:21 PM (IST)
सर्दी में रखेंगे खास ध्यान, बीमारियों से रहें सावधान
सर्दी में रखेंगे खास ध्यान, बीमारियों से रहें सावधान

जासं, बठिडा : सर्दियों के मौसम को ध्यान में रखते सिविल सर्जन बठिडा डा. अमरीक सिंह संधू की तरफ से समूह स्टाफ की मीटिग की गई। उन्होंने बताया कि सर्दी के मौसम में बीमारियों से बचाओ संबंधी हमें जागरूक रहना चाहिए। बढ़ती सर्दी के चलते ही कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए सेहत विभाग की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है। सिविल सर्जन डा. संधू ने कहा कि शुगर, हाइपरटेंशन, सांस के रोगों और दिल की बीमारियों समेत कुछ विशेष हालत जैसे बडी उम्र के व्यक्तियों, पांच साल से कम उम्र के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को शीत लहर की मार के दौरान और ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता है और उन को इस दौरान ज्यादा सावधानियों की •ारूरत होती है। जिला परिवार भलाई अफसर डा. गुरदीप सिंह ने बताया की जिस किसी को तेज बु़खार, खांसी, •ाुकाम, छींक आनी, नाक बहना, सांस लेने में तकलीफ होना, दस्त लगना, शरीर टूटना आदि लक्षण दिखाई दे तो तुरंत न•ादीक की सरकारी सेहत संस्था के साथ संपर्क किया जाए। सर्दियों के समय पूरे और गर्म कपड़े पहनना, यात्रा से परहेज करना, अपने आप को सुखा रखना, दस्ताने, जुराबों और टोपी पहन कर या पगड़ी सजा कर रखनी चाहिए। उन्होनें बताया कि कमरा गर्म रखने के लिए कोयले या लकड़ी की अंगीठी बिल्कुल इस्तेमाल न करे। क्योंकि इससे आक्सीजन की कमी हो जाती है और खतरनाक गैसे पैदा होती हैं। इस से व्यक्ति की मौत हो सकती है। सेहत फील्ड स्टाफ को जनतक स्थानों, स्कूलों, सेहत संस्थाओं में प्रिट मटीरियल के द्वारा ठंड से बचने के लिए सेहत शिक्षा देने के लिए कहा, जिससे अधिक से अधिक ठंड से बचने के लिए जागरूकता पैदा की जा सके।

chat bot
आपका साथी