राष्ट्रीय कैंसर चेतना दिवस पर कैंप लगाया

सीएचसी नथाना में राष्ट्रीय कैंसर चेतना दिवस के मौके पर विशेष मेडिकल कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Nov 2019 05:10 PM (IST) Updated:Thu, 07 Nov 2019 05:10 PM (IST)
राष्ट्रीय कैंसर चेतना दिवस पर कैंप लगाया
राष्ट्रीय कैंसर चेतना दिवस पर कैंप लगाया

संसू, नथाना : सीएचसी नथाना में राष्ट्रीय कैंसर चेतना दिवस के मौके पर विशेष मेडिकल कैंप लगाया गया। कैंप के दौरान जानकारी देते हुए मेडिकल अफसर डॉ. मंजू ने बताया कि कैंसर कई प्रकार का हो सकता है जैसे मुंह का कैंसर, पेट का कैंसर, बच्चेदानी का कैंसर, छाती का कैंसर आदि। उन्होंने लोगों को कैंसर की अलग-अलग किस्मों, उनके लक्षणों और बचाव के बारे में जागरूक किया। इसके साथ ही लोगों को संतुलित भोजन, कम नमक का उपयोग और रोजाना कसरत के फायदों के बारे में भी बताया। कैंप के दौरान लोगों की मुफ्त जांच की गई और उन्हें डॉक्टरी सलाह के साथ मुफ्त दवाइयां भी दी गई। कैंप के दौरान स्टाफ नर्स खुशपाल कौर, सुखमनदीप और ब्लॉक एजुकेटर शिवानी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी