सरकार को डीसी दफ्तर कर्मचारियों की मांगें जल्द पूरा करे: मलूका

जागरण संवाददाता, ब¨ठडा : डीसी दफ्तर कर्मचारियों की ओर से की गई हड़ताल के संबंध में पू

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Sep 2018 07:02 PM (IST) Updated:Tue, 04 Sep 2018 07:02 PM (IST)
सरकार को डीसी दफ्तर कर्मचारियों की मांगें जल्द पूरा करे: मलूका
सरकार को डीसी दफ्तर कर्मचारियों की मांगें जल्द पूरा करे: मलूका

जागरण संवाददाता, ब¨ठडा : डीसी दफ्तर कर्मचारियों की ओर से की गई हड़ताल के संबंध में पूर्व मंत्री सिकंदर ¨सह मलूका ने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद हर वर्ग सरकार के कार्यों से दुखी है ज्यादातर सरकारी विभाग के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरने व रोष मार्च के रास्ते पर चल पड़े है। जिस कारण आम लोगों को अपने कामों के लिए भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि डीसी दफ्तर में पूरे जिले से संबंधित कार्यों के लिए हजारों की संख्या में लोग आते है जिसको देखते हुए लोगों को समय पर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सरकार को तुरंत कर्मचारियों की मांगों को पूरा करना चाहिए। इसके तहत विशेष तौर पर तीन साल से ज्यादा समय वाले ठेका आधारित कर्मचारियों को तुरंत रेगुलर करना चाहिए जबकि शिरोमणि अकाली दल व भाजपा सरकार की ओर से ठेका आधारित कर्मचारियों को पक्का किए जाने की मंजूरी दी गई थी। मलूका ने कहा कि कांग्रेस सरकार की ओर से कर्मचारियों को नई सुविधा तो क्या देनी थी। बल्कि 200 रुपये प्रति महीना का टैक्स लगा दिया गया व पंजाब के किसी भी कर्मचारी को डीए की किश्तें भी नहीं दी गई। प्रदेश में सरकार की शिक्षा के क्षेत्र में बनाई नई नीतियों के साथ अध्यापक वर्ग को भारी मानसिक तनाव में काम करना पड़ा रहा है। इस मौके पर मनजीत ¨सह, मीडिया इंचार्ज, जसवंत भाईरुपा भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी