कोरोना योद्धाओं को बैच लगाकर की हौसला अफजाई

सिविल अस्पताल गोनियाना में स्टाफ ने एक दूसरे के कोविड-19 के संबंधी मिशन फतेह के तहत बैच लगाके हौसला-अफजाई की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jun 2020 05:53 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jun 2020 05:53 PM (IST)
कोरोना योद्धाओं को बैच लगाकर की हौसला अफजाई
कोरोना योद्धाओं को बैच लगाकर की हौसला अफजाई

संसू, गोनियाना मंडी : सिविल अस्पताल गोनियाना में स्टाफ ने एक दूसरे के कोविड-19 के संबंधी मिशन फतेह के तहत बैच लगाके हौसला-अफजाई की।

सीनियर मेडिकल अफसर गोनियाना ने कहा कि करोना के खिलाफ जंग को पंजाब सरकार ने 'मिशन फतेह' का नाम दिया है। कोरोना खिलाफ इस मिशन में सेहत विभाग के सभी कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बिना पिछले कई महीनों से दिन रात सेवा निभा रहे हैं। सेहत ब्लाक गोनियाना के 70 गांवों में सेहत वर्कर, एएनएम और आशा वर्कर विदेश और दूसरे प्रदेशों से आने वाले व्यक्तियों के घरों में लक्षणों की जांच करने के लिए जा रहे हैं। इसके अलावा ब्लाक एजूकेटर लखविन्दर सिंह की तरफ से कोरोना से बचाव और सरकार की हिदायतों को स्टाफ और आम लोगों तक पहुंचाया जा रहा हैं। सिविल अस्पताल गोनियाना में भी सारा डाक्टरी, नर्सिंग और फार्मासिस्ट स्टाफ दिन रात शकी मरीजों के कोरोना सैंपल लेने और मरीजों का इलाज करने में लगा हुआ हैं। उन्होंने कहाकि सिविल अस्पताल गोनियाना के कर्मचारियों के मिशन फतेह के तहत बैच लगाने से वह उत्साह से भर गए हैं।

chat bot
आपका साथी