बठिंडा-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, ट्राली से टकराई कार, तीन लोगों की मौत

Road Accident बठिंडा चंडीगढ़ हाईवे पर बठिंडा के गांव जेठूके के पास कार ट्राली से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि दो की हालत की गंभीर बनी हुई है।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Fri, 20 Nov 2020 11:19 AM (IST) Updated:Fri, 20 Nov 2020 03:32 PM (IST)
बठिंडा-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, ट्राली से टकराई कार, तीन लोगों की मौत
बठिंडा चंडीगढ़ हाईवे पर सड़क हादसे में तीन की मौत। जागरण

जेएनएन, रामपुरा फूल। बठिंडा-बरनाला नेेशनल हाइवे स्थित गांव जेठूके के समीप शुक्रवार सुबह हुए भयानक सङक हादसे में एक नौ महीने के बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन महिलाएं घायल हो गईं। हादसे के शिकार सभी लोग एक ही परिवार से थे तथा परिवार की महिला को भुच्चो मंडी स्थित आदेश अस्पताल से दवा दिलाने के बाद अपने घर वापस जा रहे थे।

थाना रामपुरा सदर की पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शुक्रवार सुबह गांव जोगा जिला मानसा निवासी गुरइबाल सिंह अपनी पत्नी मनदीप कौर को आदेश अस्पताल भुच्चो से दवा दिलाकर अपनी मर्सिडीज कार से वापस अपने गांव जा रहा था।

कार में गुरइबाल सिंह तथा मनदीप कौर के अलावा गुरइबाल का साला सुबेग सिंह, दो भाभियां मनजिंदर कौर, लवप्रीत कौर तथा भतीजा जगसेर सिंह भी सवार थे। नेशनल हाईवे स्थित गांव जेठूके के समीप पहुंचते ही उनकी कार सङक के किनारे खड़े एक ट्रक के पीछे जा घुसी। हादसा इतना भयानक था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा गुरइबाल सिंह (30) पुत्र स्वर्गीय गुरजंट सिंह निवासी गांव जोगा, उसके साले सुबेग सिंह (20) निवासी गांव ढिलवां शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : वालिंटर के रूप में पहुंचे हरियाणा के मंत्री अनिल विज, अंबाला में लगवाया कोवैक्सीन का परीक्षण टीका

यह भी पढ़ें : अमृतसर के अटारी में फाजिल्का की युवती से सामूहिक दुष्कर्म, माथा टेकने बाबा शहीदां साहिब गई थी पीड़िता

यह भी पढ़ें : कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसान संगठनों से बातचीत करेंगे पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह

यह भी पढ़ें : Exclusive Interview: पंजाब भाजपा अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने बताई पार्टी की रणनीति, अपने दम पर कूदेंगे चुनाव मैदान में

यह भी पढ़ें : कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन का खामियाजा भुगतता पंजाब, कारोबारी ही नहीं, खुद किसान भी परेशान 

chat bot
आपका साथी