140 मरीजों की आंखों की मुफ्त जांच

नयन ज्योति चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग के साथ श्री छिन्नमस्तिका धाम मंदिर माता चितपूर्णी भुचो कैंचियां में चल रहे श्री राम स्वरूप जिदल मेमोरियल चेरिटेबल आई अस्पताल द्वारा 10 मरीजों के आंखों के आपरेशन करवाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Jul 2021 02:45 PM (IST) Updated:Sun, 18 Jul 2021 02:45 PM (IST)
140 मरीजों की आंखों की मुफ्त जांच
140 मरीजों की आंखों की मुफ्त जांच

संवाद सूत्र, भुच्चो मंडी : नयन ज्योति चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग के साथ श्री छिन्नमस्तिका धाम, मंदिर माता चितपूर्णी भुच्चो कैंचियां में चल रहे श्री राम स्वरूप जिदल मेमोरियल चेरिटेबल आई अस्पताल द्वारा 10 मरीजों के आंखों के आपरेशन करवाए गए।

मंदिर के संस्थापक जोगिदर काका व सचिव राज कुमार भोला ने बताया कि अस्पताल में प्रधान मदन गोपाल के नेतृत्व में कैंप लगा कर आंखों के माहिर डाक्टर स्वतंत्र गुप्ता द्वारा अपने स्टाफ के सहयोग से 140 मरीजों की आंखों की जांच कर मुफ्त दवाएं दी गई। अस्पताल के प्रबंधकों ने आपरेशन वाले मरीजों को मेडिकल किटे बांटी। मंदिर के संस्थापक जोगिदर काका ने बताया कि नयन ज्योति चेरिटेबल ट्रस्ट भुच्चो ही नहीं बल्कि आस पास के इलाके के लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। इस मौके मंदिर कमेटी के मैनेजर मनोज मोजी व पंडित राम गोपाल ने विशेष सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी