चार दिन बाद फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स को लगेगी वैक्सीन

जासंबठिडा। लंबे समय के इंतजार के बाद 16 जनवरी को देशभर में कोरोना वैक्सीन लांच की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Jan 2021 06:44 PM (IST) Updated:Mon, 11 Jan 2021 06:44 PM (IST)
चार दिन बाद फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स को लगेगी वैक्सीन
चार दिन बाद फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स को लगेगी वैक्सीन

जासं,बठिडा।

लंबे समय के इंतजार के बाद 16 जनवरी को देशभर में कोरोना वैक्सीन लांच की जाएगी। चार दिन बाद फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स को वैक्सीन की पहली डोज का टीकाकरण शुरू हो जाएगा। पहले चरण में सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों के डाक्टर, सेहत कर्मियों के अलावा फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स को यह वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीन स्टोर करने से लेकर उसे लगाने तक सभी तैयारियां सेहत विभाग की तरफ से पूरी की जा चुकी हैं। इसके लिए आठ जनवरी को रन ड्राई माक ड्रिल भी विभाग की तरफ की गई थी। सेहत विभाग के पास सिरींज भी पहुंच चुकी है। सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लो का कहना है कि सरकार की तरफ से 16 जनवरी को वैक्सीन लांच करने की जानकारी दी गई है, लेकिन जिला सिविल अस्पताल के स्टोर में अभी वैक्सीन नहीं पहुंची है। आगामी एक या दो दिन में अस्पताल में वैक्सीन आ जाएगी, उसके बाद ही सरकार की गाइडलाइन अनुसार टीकाकरण का काम शुरू होगा।

पहले चरण में जिले के फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स, जिसमें हेल्थकेयर वर्करों को यह वैक्सीन लगाई जाएगी। इसकी सूची तैयार कर केंद्र व राज्य सरकार को भेजी गई है। सेहत विभाग के मुताबिक सभी अधिकारियों व कर्मचारियों, सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों व निजी अस्पतालों में कार्यरत डाक्टरों, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ, फार्मासिस्ट, दर्जा चार कर्मी, लैब टेक्नीशियन, क्लेरिकल स्टाफ, सिक्योरिटी गार्ड, सफाई कर्मियों, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्करों समेत उन तमाम कर्मचारियों की सूची तैयार की है।

फिलहाल सेहत विभाग ने वैक्सीनेशन के लिए सरकारी और प्राइवेट 12 टीकाकरण सेंटर बनाए है। उक्त सेंटरों पर 36 टीमों का गठन किया गया है। पहले चरण में 4359 सरकारी और 4798 निजी अस्पताल के डाक्टर व स्टाफ का नाम टीकाकरण के लिए शामिल किया गया है। जिले में दस हजार से अधिक फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीन को लेकर सेहत विभाग ने पोर्टल पर 10500 वर्करों का डाटा अपलोड किया जा चुका है। इसके बाद 50 साल से अधिक आयु के लोगों को यह वैक्सीन लगेगा, फिर नान कम्युनिकेबल यानि डायबिटीज, हाइपरटेंशन और कैंसर के मरीजों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग की टास्क फोर्स और ब्लाक लेवल की तैयारी हो गई है। जिले में कोरोना वैक्सीन के लिए अलग-अलग स्थानों पर कोल्ड के साथ-साथ कुल 41 कोल्ड चेन प्वाइंट बनाए गए हैं। इनमें दो से आठ डिग्री सेल्सियस पर डोज रखे जा सकते हैं। यदि यहां किसी बड़े की वजह से बिजली भी चली जाती है तो वैक्सीन को 60 घंटे तक कोई नुकसान नहीं होगा। जिले में जैसे ही वैक्सीन आएगी, उसके एक सप्ताह के अंदर लोगों को लगाना प्रारंभ कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी