फर्जी हस्ताक्षर कर निकालता रहा पैसे, धोखाधड़ी का केस

गांव बाजक स्थित एक ईंट भट्टा मालिक ने अपनी महिला पार्टनर के जाली हस्ताक्षर कर सांझे खाते से पैसे निकालकर करीब साढ़े चार लाख रुपए की ठगी की है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Apr 2019 05:30 PM (IST) Updated:Sat, 06 Apr 2019 05:30 PM (IST)
फर्जी हस्ताक्षर कर निकालता रहा पैसे, धोखाधड़ी का केस
फर्जी हस्ताक्षर कर निकालता रहा पैसे, धोखाधड़ी का केस

जासं, बठिंडा : गांव बाजक स्थित एक ईंट भट्टा मालिक ने अपनी महिला पार्टनर के जाली हस्ताक्षर कर सांझे खाते से पैसे निकालकर करीब साढ़े चार लाख रुपए की ठगी की है। महिला पार्टनर ने मामले की लिखित शिकायत एसएसपी बठिंडा को दी है।

पुलिस को शिकायत देकर गांव बाजक निवासी सुखजीत कौर ने बताया कि उनका गांव बाजक में एक ईंट भट्टा है, जिसमें आरोपित प्रवीन कुमार उनका पार्टनर है। भंट्टे का ज्यादा तरह काम प्रवीन कुमार ही देखता था जसका फायदा उठाते हुए उसने उसके फर्जी हस्ताक्षर की मदद से भट्टे के सांझे बैंक खाते से विभिन्न किश्तों के जरिए 4.50 लाख रुपए निकालकर उसके साथ धोखाधड़ी की है। पुलिस ने आरोपित प्रवीन कुमार पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।-

chat bot
आपका साथी