मेला माइसरखाना कल, श्रद्धालुओं से मास्क लगाकर आने की अपील

22 अक्टूबर दिन गुरुवार को गांव माइसरखाना में आयोजित किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 11:16 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 11:16 PM (IST)
मेला माइसरखाना कल, श्रद्धालुओं से मास्क लगाकर आने की अपील
मेला माइसरखाना कल, श्रद्धालुओं से मास्क लगाकर आने की अपील

संवाद सहयोगी, रामपुरा फूल/मौड़ मंडी : प्रत्येक छह महीने बाद नवरात्रि की छठ को आयोजित होने वाला मेला माइसरखाना इस बार 22 अक्टूबर दिन गुरुवार को गांव माइसरखाना में आयोजित किया जाएगा। श्री सनातन धर्म पंजाब महावीर दल के केवल कृष्ण हैप्पी ने बताया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के चलते माइसरखाना मंदिर के सभी द्वारों पर सैनिटाइजर का प्रबंध किया गया है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से मुंह पर मास्क लेकर आने तथा सोने के आभूषण एवं अन्य कीमती वस्तुएं मेले में न लेकर आने की अपील की। काबिलेजिक्र है कि नवरात्रों की छठ को लगने वाले मां भगवती के इस मेले में पंजाब तथा पडौसी राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां भगवती के चरणों में नतमस्तक होते हैं। छह महीने पहले नवरात्रों के दौरान कोरोना संकट के चलते लगाए गए लाकडाउन के चलते मेले का आयोजन नहीं किया गया था। जिसके चलते इस वार एक वर्ष बाद मेला आयोजित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी