इमरजेंसी रक्तदान कर बचाई मरीज की जान

वादी ब्लड बैंक बठिडा में किसी मरीज के लिए बी पॉजिटिव खून की जरूरत थी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2020 05:05 PM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2020 05:05 PM (IST)
इमरजेंसी रक्तदान कर बचाई मरीज की जान
इमरजेंसी रक्तदान कर बचाई मरीज की जान

संस, रामामंडी : वादी ब्लड बैंक बठिडा में किसी मरीज के लिए बी पॉजिटिव खून की जरूरत थी। इस जरूरत को पूरा करने के लिए वादी ब्लड बैंक द्वारा लोक भलाई सेवा समिति से संपर्क कर बी पॉजिटिव खूनदान के लिए कहा गया। लोक भलाई संस्था के प्रधान विशाल लहरी रक्तदानी भूषण सिगला कुमार को साथ लेकर वादी ब्लड बैंक बठिडा पहुंचे जहां भानू कुमार ने जरुरतमंद मरीज के लिए रक्त दान किया। लोक भलाई सेवा समिति के अध्यक्ष विशाल लहरी ने कहा कि लोक भलाई सेवा समिति लगातार रक्तदान अभियान चला रही है। वादी अस्पताल के डॉ. अमरीक सिंह ने कहा कि लोक भलाई सेवा समिति के सदस्य दिन-रात रक्तदान करने के लिए तैयार हैं। इस मौके पर विशाल लहरी के साथ हरमन रोमाना भी उपस्थित थे

chat bot
आपका साथी