साढ़े 14 हजार नशीली गोलियां व एक जेन कार बरामद

साढ़े 14 हजार नशीली गोलियां बरामद कर एक व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Nov 2019 07:25 PM (IST) Updated:Mon, 11 Nov 2019 06:29 AM (IST)
साढ़े 14 हजार नशीली गोलियां व एक जेन कार बरामद
साढ़े 14 हजार नशीली गोलियां व एक जेन कार बरामद

जासं, बठिडा : सीआईए स्टाफ टू ने गुप्त सूचना के आधार पर बाजाखाना रोड से एक जैन कार से साढ़े 14 हजार नशीली गोलियां बरामद कर एक व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। एसपी (डी) गुरबिदर सिंह संघा ने बताया कि रविवार को सीआईए स्टाफ टू के एएसआई अमरिदर सिंह पुलिस टीम के साथ बस स्टैंड भोखड़ा के पास गश्त कर रहे थे। इस दौरान एएसआई अमरिदर सिंह को गुप्त सूचना मिली कि आरोपित जगदेव सिंह निवासी डोड जिला फरीदकोट नशीले पदार्थ बेचने का काम करता है, जिसके पास सिल्वर रंग की एक जैन कार नंबर पीबी-03एडब्लू- 1648 है। सूचना के मुताबिक उक्त कार रविवार को बठिडा-बाजाखाना रोड स्थित गांव बलाहड़ बिझू से आगे सुए के पास खड़ी है, जिसमें नशीली गोलियां होने की संभावना है। सूचना के आधार पर एएसआई अमरिदर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे डीएसपी भुच्चो गोपाल चंद की अगुवाई में कार की तलाशी लेने पर उसमें सफेद रंग का एक प्लास्टिक का बैग मिला, जिसमें विभिन्न कंपनियों की 14500 नशीली गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने कार व नशीली गोलियां अपने कब्जे में लेकर फरार आरोपित जगदेव सिंह के खिलाफ थाना नेहियांवाला में केस दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी