जिले में 24 घंटे में 9781 लोगों का टीकाकरण

कोरोना वायरस के तीसरे संभावित प्रकोप को रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jan 2022 09:57 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jan 2022 09:57 PM (IST)
जिले में 24 घंटे में 9781 लोगों का टीकाकरण
जिले में 24 घंटे में 9781 लोगों का टीकाकरण

जासं,बठिडा: कोरोना वायरस के तीसरे संभावित प्रकोप को रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। इसके तहत 1 जनवरी 2022 से अब तक 297063 व्यक्तियों को कोरोना के खिलाफ टीका लगाया गया है। डीसी वनीत कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 9681 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों के दौरान गोनियाना में 2231, घुद्दा में 22, नथाना में 1041, संगत में 1385, भुच्चो में 11, मौड में 341, बलियांवाली में 855, तलवंडी साबो, राममंडी में 1344. रामपुरा में 29, भगता भाईका में 250 और भगता में 936 लोगों को टीका लगाया गया। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में शिविरों के दौरान एम्स में 1219 शहरी नोडल अधिकारियों एवं 17 व्यक्तियों को टीका लगाया गया। जिले में मिले 386 कोरोना पाजिटिव, 373 ठीक भी हुए सोमवार को जिले में कोरोना का प्रकोप ठंड रहा। जिले भर में 386 नए कोरोना के मरीज मिले, तो उसके मुकाबले 373 मरीज ठीक हुए। इसके अलावा सोमवार को कोरोना से एक मरीज की मौत हुई। इसके साथ जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2950 हो गई।

सेहत विभाग की रिपोर्ट अनुसार सोमवार तक 636806 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 48475 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है, जबकि 44480 मरीज ठीक हो चुके है। वहीं 1063 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। जिले में 2854 मरीज होम आइसोलेट में है, जबकि 94 मरीज आर्मी अस्पताल में भर्ती है।

उधर, कोरोना वायरस के तीसरे संभावित प्रकोप को रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। डीसी विनीत कुमार ने कोरोना सैंपलिग कैंप का निरीक्षण करते हुए बताया कि कोरोना वायरस की तीसरी संभावित लहर को रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जाए और कोई भी सैंपलिग से वंचित न रहे। उन्होंने आम जनता से आग्रह किया कि यदि कोई व्यक्ति कोरोना के लक्षणों से अवगत है, तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों और अन्य स्थानों पर लगाए जा रहे विशेष शिविरों में तुरंत अपने कोरोना की जांच कराएं। शिविरों के दौरान पिछले 24 घंटे में 1668 कोरोना सैंपल लिए गए, जिनमें से 909 आरटीपीसीआर और 759 आरएटी सैंपल शामिल किए गए।

chat bot
आपका साथी