सिल्वर ओक्स स्कूल में मनाया बाल दिवस

सिल्वर ओक्स सैंप¨लग्स में बाल दिवस मनाया गया। बच्चों ने विशेष रूप से व्यवस्थित विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों में भाग लिया और अपने शिक्षकों व सहपाठियों के साथ एक अदभुत दिन बिताया। लिटिल सिल्वेरियंस रंग बिरंगे कपड़ों में तैयार हो कर आए व कुछ तो इस दिन के आइकन, पंडित जवाहर लाल नेहरू की तरह तैयार हो कर आए। इन नन्हे सितारों को अपने दिल से आशीर्वाद देते हुए, सेंटर हेड़स ने शिक्षकों से कहा कि अगर आप इन छोटे बच्चों को कोई सबसे बड़ा उपहार दे सकते हो तो वो है जिम्मेदारी की जड़ें और आजादी के पंख।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 11:27 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 11:27 PM (IST)
सिल्वर ओक्स स्कूल में मनाया बाल दिवस
सिल्वर ओक्स स्कूल में मनाया बाल दिवस

जागरण संवाददाता, ब¨ठडा : सिल्वर ओक्स स्कूल में 'बाल दिवस' मनाया गया। बच्चों ने विशेष रूप से व्यवस्थित विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों में भाग लिया और अपने शिक्षकों व सहपाठियों के साथ एक अदभुत दिन बिताया। लिटिल सिल्वेरियंस रंग-बिरंगे कपड़ों में तैयार हो कर आए व कुछ तो इस दिन के आइकन, पंडित जवाहर लाल नेहरू की तरह तैयार हो कर आए। इन नन्हे सितारों को अपने दिल से आशीर्वाद देते हुए सेंटर हेडस ने शिक्षकों से कहा कि अगर आप इन छोटे बच्चों को कोई सबसे बड़ा उपहार दे सकते हो तो वो है जिम्मेदारी की जड़ें और आजादी के पंख है।

chat bot
आपका साथी