सरकारी गेहूं बेचने के आरोप में तीन लोगों पर केस

जरूरतमंद परिवारों को नीले कार्ड पर मिलने वाला गेहूं बाहर बेचने के मामले में पुलिस थाना रामपुरा सिटी द्वारा डिपो संचालक तथा फ्लोर मिल मालिक सहित तीन लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 07:41 PM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 07:41 PM (IST)
सरकारी गेहूं बेचने के आरोप में तीन लोगों पर केस
सरकारी गेहूं बेचने के आरोप में तीन लोगों पर केस

संवाद सहयोगी, रामपुरा फूल : जरूरतमंद परिवारों को नीले कार्ड पर मिलने वाला गेहूं बाहर बेचने के मामले में पुलिस थाना रामपुरा सिटी द्वारा डिपो संचालक तथा फ्लोर मिल मालिक सहित तीन लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा डिपो संचालक तथा बोलेरो चालक को गिरफ्तार कर उन्हें अदालत में पेश किया गया। जानकारी के अनुसार बुधवार को पुलिस थाना रामपुरा की पुलिस को गांव महराज की काला पत्ती में राशन डिपो चला रहे हरजिद्र सिंह द्वारा नीले कार्ड पर मिलने वाली गेहूं के बोरे स्थानीय गिल रोड स्थित एक फ्लोर मिल पर भेजे जाने की सूचना मिली। पुलिस द्वारा गिल रोड स्थित फ्लोर मिल जय श्री बाला जी इंटरप्राइजिज पर दबिश देकर सरकारी गेहूं से लदी बोलेरो गाड़ी संख्या पीबी 07टी-4361 को कब्जे में ले लिया। इस दौरान बोलेरो में नीले कार्डों पर मिलने वाली गेहूं के 30 किलोग्राम वाले 65 गट्टे लदे थे। इस दौरान फ्लोर मिल में मौजूद विशाल गर्ग मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस द्वारा गाड़ी तथा उसके चालक सोनू कुमार को पुलिस स्टेशन लाया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा डिपो संचालक हरजिद्र सिंह को भी गिरफ्तर कर लिया गया। पुलिस द्वारा डिपो संचालक हरजिदर सिंह, गाड़ी चालक सोनू कुमार तथा फ्लोर मिल चला रहे विशाल गर्ग पर धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी