एसडीओ को टक्कर मारकर फरार हुए अज्ञात वाहन चालक पर केस

सड़क हादसे में एक खेतीबाड़ी विभाग में तैनात एक एसडीओ की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Dec 2020 10:09 PM (IST) Updated:Sat, 26 Dec 2020 10:09 PM (IST)
एसडीओ को टक्कर मारकर फरार हुए अज्ञात वाहन चालक पर केस
एसडीओ को टक्कर मारकर फरार हुए अज्ञात वाहन चालक पर केस

जासं, बठिडा : सड़क हादसे में एक खेतीबाड़ी विभाग में तैनात एक एसडीओ की मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में पीड़ित परिवार के बयानों के आधार पर हादसे का कारण बने वाहन चालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है। जानकारी के अनुसार डबवाली रोड पर स्थित गणपति एंक्लेव के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में कार सवार व्यक्ति की मौत हो गई जिसकी पहचान सुखजीत सिंह वासी शीश महल कालोनी के तौर पर हुई है। वर्धमान पुलिस चौकी के इंचार्ज गणेश्वर शर्मा ने बताया कि वीरवार की देर सांय सुखजीत सिह अपनी गाड़ी में सवार होकर किसी काम के लिए घर से निकला था। जब वो गणपति इन्कलेव के पास पहुंचा तो किसी तेज रफ्तार वाहन ने उसकी कार को टक्कर मार दी। हादसे में सुखजीत सिंह गंभीर घायल हो गया। इसे गंभीर अवस्था में सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया।

एक्टिवा सवार महिला को कार ने टक्कर मारी : गोनियाना रोड पर झील नंबर 3 के सामने एक एक्टिवा सवार को औरत को एक कार ने टक्कर मारी जिससे औरत घायल हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम राजेंद्र कुमार ने घायल औरत मनदीप कौर पत्नी बलविदर सिंह 48 वासी गोनियाना मंडी को अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं स्थानीय मेला राम रोड पर दो मोटरसाइकिल सवार कार से टकराकर घायल हो गए। सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा के मनिकरन शर्मा और राजेंद्र कुमार ने घायल मोटरसाइकिल सवार विशाल, मुकेश निवासी विशाल नगर को अस्पताल में पहुंचाया।

chat bot
आपका साथी